WWE ने डेनियल ब्रायन को दिया कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाने का मौका लेकिन डेनियल ने यह कहकर नकारा 1

WWE और डेनियल ब्रायन में आये दिन विवाद सामने आते रहते हैं और इसी कड़ी में खबर है कि हाल ही में कंपनी ने उन्हें कॉन्ट्रैक्ट दिया था लेकिन डेनियल ने कॉन्ट्रैक्ट को साइन करने से मना कर दिया है, जिससे उनके रेस्लिंग करियर पर और भी ज्यादा सवाल खड़े हो गये हैं.

जबरदस्ती कराया था रिटायर 

Advertisment
Advertisment

Daniel-Bryan-1

डेनियल ब्रायन को साल 2014 में एक मैच के दौरान चोट लग गयी थी और जिसके बाद कंपनी ने उन्हें जबरदस्ती रिटायरमेंट लेने को कह दिया और ना चाहते हुए भी डेनियल ब्रायन ने रिटायरमेंट ले लिया, लेकिन WWE से कॉन्ट्रैक्ट में होने की वजह से वे इस कंपनी को छोड़कर नहीं जा सकते थे, वही कंपनी भी उन्हें बड़ी स्टोरीलाइन देकर उनकी शोहरत को भुनाना चाह रही थी.

दिया था कॉन्ट्रैक्ट 

WWE ने डेनियल ब्रायन को दिया कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाने का मौका लेकिन डेनियल ने यह कहकर नकारा 2

Advertisment
Advertisment

हाल ही में रेस्लिंग न्यूज़ आब्जर्वर की में खबर छपी थी, जिसमे इस बात का दावा किया गया है कि WWE ने डेनियल ब्रायन को फिर से कॉन्ट्रैक्ट दिया था, जिसमे डेनियल को काफी मोटी रकम मिलने वाली थी, लेकिन इस कॉन्ट्रैक्ट में उनके ना लड़ने का एक सख्त क्लाज था, जिसके बाद डेनियल ब्रायन ने साइन करने से मना कर दिया और इसी के साथ यह भी साफ़ हो गया कि सितम्बर 2018 में कॉन्ट्रैक्ट होने के बाद वे इस कंपनी को छोड़कर चले जायेंगे.

लगाते हैं आरोप 

WWE ने डेनियल ब्रायन को दिया कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाने का मौका लेकिन डेनियल ने यह कहकर नकारा 3

डेनियल ब्रायन ने जब से रिंग से दूर हुए हैं वे तबसे WWE के डॉक्टर्स के ऊपर उनके करियर को बर्बाद करने के आरोप लगाते आये हैं. वे कई मौको पर इस बात की नाराजगी जता चुके हैं कि फिट होने के वाबजूद कंपनी उन्हें लड़ने का मौका नहीं दे रही है और इसी वजह से वे अब इंडिपेंडेंट रेस्लिंग की ओर जाने वाले हैं. गौरतलब है कि डेनियल ब्रायन WWE में आने से पहले इंडिपेंडेंट रेस्लिंग के बहुत बड़े नाम हुआ करते थे.