इन WWE रेस्लरो के चैंपियन बनते ही खो गयी चैंपियनशिप बेल्ट की सारी अहमियत, टॉप पर है इस भारतीय का नाम 1

WWE में चैंपियन हमेशा ही उस रेस्लर को बनाया जाता है जिसमे टैलेंट के साथ साथ फैन्स एक कनेक्ट करने की कला हो लेकिन इसके वाबजूद कंपनी ने कई गलत फैसले लिए हैं. इस आर्टिकल में जानिये उन रेस्लरो के बारे में जिन्होंने चैंपियन बनते ही अपनी बेल्ट की गरिमा गिरा दी.

5. जिंदर महल 

Advertisment
Advertisment

इन WWE रेस्लरो के चैंपियन बनते ही खो गयी चैंपियनशिप बेल्ट की सारी अहमियत, टॉप पर है इस भारतीय का नाम 2

शुरुआत करते हैं जिंदर महल के नाम से, साल 2017 में उन्होंने WWE चैंपियनशिप बेल्ट जीतकर सबको चौका दिया था लेकिन अफ़सोस कंपनी का यह दाव उल्टा पड़ गया. कई फैन्स ने यहाँ तक आरोप लगा दिए कि कंपनी WWE बेल्ट की गरिमा को गिरा रही है.

4. आउट साइडर्स 

इन WWE रेस्लरो के चैंपियन बनते ही खो गयी चैंपियनशिप बेल्ट की सारी अहमियत, टॉप पर है इस भारतीय का नाम 3

Advertisment
Advertisment

सबसे पहले आपको बता दे कि आउट साइडर्स 90 के दशक की सबसे अच्छी टैग टीम जोड़ियों में से एक थी लेकिन इस टीम ने जैसे ही टैग टीम चैंपियनशिप जीती तुरंत कंपनी के मुनाफे में गिरावट होने लगी और उस समय टैग टीम डिवीज़न के मैच कोई देखना पसंद नहीं करता था.

3. फैबुलस मूला

इन WWE रेस्लरो के चैंपियन बनते ही खो गयी चैंपियनशिप बेल्ट की सारी अहमियत, टॉप पर है इस भारतीय का नाम 4

इस तस्वीर को देखकर ही आपको पता लग गया होगा कि हमने उनका नाम इस लिस्ट में क्यों डाला है, उन्हें कंपनी ने साल 1999 में वीमेन डीवा चैंपियन बनाया जिसके बाद उन्हें तमाम तरह की आलोचना का सामना करना पड़ा. कई फैन्स ने आरोप लगाया कि WWE वीमेन चैंपियनशिप बेल्ट को मजाक के तौर पर ले रही है.

2. गिल्डबर्ग 

इन WWE रेस्लरो के चैंपियन बनते ही खो गयी चैंपियनशिप बेल्ट की सारी अहमियत, टॉप पर है इस भारतीय का नाम 5

गिल्डबर्ग को WWE में यही सोचकर लाया गया था कि उनको मजाकिए स्टोरीलाइन में उतारा जायेग और कंपनी ने मजाक मजाक में उन्हें लाइटवेट डिवीज़न का चैंपियन तक बना दिया था. चैंपियन बनते ही इस चैंपियनशिप बेल्ट की गरिमा धड़ाम से गिर गयी और नतीजतन कंपनी को यह डिवीज़न ही हटानी पड़ी.

1.खली 

इन WWE रेस्लरो के चैंपियन बनते ही खो गयी चैंपियनशिप बेल्ट की सारी अहमियत, टॉप पर है इस भारतीय का नाम 6

टॉप पर नाम आता है खली का, खली भले ही भारत में हद्द से ज्यादा पसंद किये जाते हो लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि पसंद किये जाने की वजह से उनका टैलेंट भी काफी आगे होगा. दरअसल, जब वे चैंपियन बने थे तब उन्होंने एक बार भी ऐसा नहीं दिखाया कि वे एक चैंपियन हैं.