OMG: WWE अपने ही इस रेस्लर का उड़ा रही है मजाक, खुलेआम बेचीं जा रही हैं ऐसी टी-शर्ट्स 1

WWE की कमाई का एक बड़ा जरिया होता है मर्चनडाइज बेचना, इसी कड़ी में खबर आ रही है कि WWE अपने ही रेस्लर का मजाक उड़ाते हुए उसके नाम की टी-शर्ट बेच रही है.

40 फीसदी होती है कमाई

Advertisment
Advertisment

wwe merchandise

WWE रेस्लिंग इंडस्ट्री की सबसे बड़ी और सबसे कमाऊ कंपनी मानी जाती है, आपको जानकर हैरानी होगी कि WWE सलाना करोड़ो की कमाई करती है और इसी वजह से इसमें नजर आने वाले रेस्लर्स दुनिया के कुछ सबसे महंगे एथलिटो में गिने जाते हैं. WWE रेस्लिंग के जरिये ही नहीं बल्कि कई और तरीको से कमाई करती है जिसमे मर्चनडाइज बेचना भी शामिल है.

कंपनी कई रेस्लरो के नाम पर मर्चनडाइज बेचती है जिसमे उनकी टी-शर्ट्स, मास्क, कपड़े, जूते आदि होते हैं और कंपनी इन्ही सबको बेच कर लगभग 40 फीसदी कमाई कर लेती है.

इस रेस्लर का उड़ रहा है मजाक

Advertisment
Advertisment

OMG: WWE अपने ही इस रेस्लर का उड़ा रही है मजाक, खुलेआम बेचीं जा रही हैं ऐसी टी-शर्ट्स 2

फिन बेलर ही वो रेस्लर जिनका कंपनी खूब मजाक उड़ा रही है. दरअसल, हाल ही में विन्स मैकमोहन ने फिन बेलर को ब्रोक लेसनर के खिलाफ इसलिए नहीं लड़ाया था, क्योंकि उनके हिसाब से फिन बेलर इतने बड़े स्टार नहीं बने है, जो ब्रोक लेसनर का सामना कर सके. अपने बयान में विन्स मैकमोहन ने OVER शब्द का इस्तेमाल किया था.

वही इसके बाद फिन बेलर कई मौको पर इस बात की ओर इशारा कर चुके हैं, कि वे विन्स मैकमोहन की इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते और आये दिन सोशल मीडिया पर विन्स मैकमोहन की बात गलत साबित करते रहते हैं.

बेच रही है टी-शर्ट

WWE फिन बेलर की ऐसी टी-शर्ट बेच रही है जिसमे OVER शब्द का इस्तेमाल किया हुआ है, आप देख सकते हैं कि कैसे वाइट कलर में बाकी अक्षर लिखे हुए हैं, जबकि रेड कलर में OVER लिखा हुआ है, जिसका फैन्स भी खूब मजाक उड़ा रहे हैं.