WWE NEWS: 12 साल पहले खत्म हो चुके इस पे पर व्यू इवेंट की होने जा रही है धमाकेदार वापसी, फैन्स खुद करेंगे मैच का फैसला 1

WWE फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है. दरअसल, कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया है कि WWE ने 12 साल पहले जिस पे पर व्यू इवेंट को खत्म कर दिया था वो इवेंट अब फिर से वापस लौटने जा रहा है.

WWE NEWS: 12 साल पहले खत्म हो चुके इस पे पर व्यू इवेंट की होने जा रही है धमाकेदार वापसी, फैन्स खुद करेंगे मैच का फैसला 2

Advertisment
Advertisment

इस इवेंट की होगी वापसी

WWE NEWS: 12 साल पहले खत्म हो चुके इस पे पर व्यू इवेंट की होने जा रही है धमाकेदार वापसी, फैन्स खुद करेंगे मैच का फैसला 3

खबर के मुताबिक जिस इवेंट की वापसी हो रही है उसका नाम है टैबू ट्यूसडे. इस इवेंट को कुछ कारणों से 12 साल पहले ही बंद कर दिया गया था. बंद होने से पहले इस इवेंट का नाम साइबर सन्डे के नाम से बदल दिया गया था.

ये है खासियत

Advertisment
Advertisment

WWE NEWS: 12 साल पहले खत्म हो चुके इस पे पर व्यू इवेंट की होने जा रही है धमाकेदार वापसी, फैन्स खुद करेंगे मैच का फैसला 4

इस इवेंट की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें होने वाले मैचो को खुद फैन्स अमलीजामा पहनाते हैं. इस इवेंट में मैचो के बारे में फैन्स ये फैसला लेते है कि वे किन खिलाडियों में मैच देखना चाहते हैं और ये भी फैसला लेते हैं कि वे किस टाइप का मैच देखना चाहते हैं.

करा लिया नाम का पेटेंट

WWE NEWS: 12 साल पहले खत्म हो चुके इस पे पर व्यू इवेंट की होने जा रही है धमाकेदार वापसी, फैन्स खुद करेंगे मैच का फैसला 5

खबर तो यहाँ तक है कि WWE ने 12 साल पहले खत्म हुए इवेंट को अपने नाम पर पेटेंट भी करा लिया है. कंपनी ने यह पेटेंट किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए कराया है.

हो चुकी है और ईवंटो की वापसी

WWE NEWS: 12 साल पहले खत्म हो चुके इस पे पर व्यू इवेंट की होने जा रही है धमाकेदार वापसी, फैन्स खुद करेंगे मैच का फैसला 6 WWE NEWS: 12 साल पहले खत्म हो चुके इस पे पर व्यू इवेंट की होने जा रही है धमाकेदार वापसी, फैन्स खुद करेंगे मैच का फैसला 7

ऐसा नहीं है कि सिर्फ इसी इवेंट की वापसी होने जा रही है. WWE ने इससे पहले भी कई ईवंटो की वापसी हुई है जिसमे बैकलेश और नो मर्सी शामिल है.

फैन्स को जोड़ने की है कवायद

WWE NEWS: 12 साल पहले खत्म हो चुके इस पे पर व्यू इवेंट की होने जा रही है धमाकेदार वापसी, फैन्स खुद करेंगे मैच का फैसला 8

कंपनी का कहना है कि वे इस इवेंट के जरिये सीधे फैन्स से जुड़ना चाहते हैं. उनका कहना है कि फैन्स ऐसे इवेंट में जुड़कर खुद को रोमांचित महसूस करेंगे.