शेन मैकमोहन रेस्ल्मानिया में अंडरटेकर के खिलाफ wwe में वापसी कर रहे है, जिसकी तैयारी में वो जी जान से जुट गये है, अब अगर रेस्ल्मोनिया में शेन की वापसी होती है, तो फाइनेंशियल डाटा के अनुसार वो काफी अच्छी-खासी कमाई कर सकते है.

अगर फ्रेंचाईजी द्वारा जारी की गयी डाटा पर नजर डाले, तो न ही शेन मैकमोहन की अपने पिता की कम्पनी से कोई लेना देना है, और नहीं उन्होंने wwe में कोई बड़ा कांट्रेक्ट साइन किया है. लेकिन फिर भी रेस्ल्मोनिया 32 के जरिये वो काफी अच्छा खासा कमा सकते है.

Advertisment
Advertisment

अंडरटेकर के खिलाफ मात्र एक मैच लड़कर वो लगभग  1 लाख 20 हजार यूएस डॉलर कमा सकते है, इसके साथ ही उन्हें कुछ इंसेंटिव भी मिलने के आसार है.

शेन ने आखिरी बार 2010 में wwe में हिस्सा लिया था, लेकिन उसके बाद से वो रिंग से बाहर ही थे, कि अचानक स्टेफनी मैकमोहन को विंसेंट जे मैकमैहन लैगेसी ऑफ एक्सीलैंस अवॉर्ड देते समय wwe ने इसकी घोषणा किया, कि रेस्ल्मोनिया 32 में अंडरटेकर के खिलाफ शेन मैकमोहन रिंग में बतौर रेसलर नजर आयेंगे.

सूत्रों की माने तो शेन मैकमोहन ने अपने पिता विन्स मैकमोहन से wwe कम्पनी चलाने की इच्छा जाहिर किया, इस पर विन्स तो मान गये, लेकिन इसके लिए उन्होंने शेन के सामने काफी अद्भुत सा शर्त रख दिया. उन्होंने शेन से कहा अगर कम्पनी ओवर टेक करनी है, तो उन्हें हेल इन ए सेल मैच में अंडरटेकर को मात देनी होगी, जिसके तहत शेन मैकमोहन रेस्ल्मोनिया 32 में अंडरटेकर से लड़ते हुए नजर आयेंगे, इसके लिए उनकी तैयारी जोरों पर है.

wwe ने इसे और रोमांचक बनाने के लिए पहले शेन मैकमोहन की वापसी को लोगो से छिपा कर रखा, सिर्फ कुछ लोगो को ही पता था, कि शेन एक बार फिर wwe में वापसी कर रहे है, निश्चित रूप से यह दर्शको को खीचने का wwe का एक प्लान था, जिसमे वो सफल रहा, लोगो के बीच शेन मैकमोहन और अंडरटेकर के बीच मैच को लेकर काफी उत्सुकता देखी जा रही है.

Advertisment
Advertisment

Krishna

मै कृष्णा सिंह sportzwiki में एडिटर के तौर पर कार्यरत हूँ, स्पोर्ट्स से शुरू से ही मेरा...