फिर चला ब्रोक लेसनर का जादू, WWE के पुरे इतिहास में सिर्फ उनके ही मैच को दी जा रही है पूरी तबज्जो 1

समरस्लैम में होने वाले ब्रोक लेसनर के मैच को लेकर फैन्स में अभी से ही उत्साह उमड़ रहा है, हालाकिं समरस्लैम में अब भी दो हफ्ते जैसे समय बाकी हैं पर फैन्स को इस बार की समरस्लैम का बेसब्री से इंतज़ार रहेगा.

फिर चला ब्रोक लेसनर का जादू, WWE के पुरे इतिहास में सिर्फ उनके ही मैच को दी जा रही है पूरी तबज्जो 2

Advertisment
Advertisment

फेटल फोर वे मैच 

फिर चला ब्रोक लेसनर का जादू, WWE के पुरे इतिहास में सिर्फ उनके ही मैच को दी जा रही है पूरी तबज्जो 3

ब्रोक लेसनर इस समरस्लैम में अपनी WWE यूनिवर्सल टाइटल फेटल फोर वे मैच में बचाते हुए दिखाई देंगे. उनके साथ कई और बड़े नाम होंगे जिसमे ब्रोन स्त्रोमन, सामोआ जो और रोमन रेन्स का नाम शामिल है. इस मैच की घोषणा बहुत पहले ही हो गयी थी.

अब तक की सबसे बड़ी हाइप 

Advertisment
Advertisment

फिर चला ब्रोक लेसनर का जादू, WWE के पुरे इतिहास में सिर्फ उनके ही मैच को दी जा रही है पूरी तबज्जो 4

कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा गया है कि इसे WWE के इतिहास में सबसे ज्यादा हाइप पाने वाला मैच बन सकता है, कंपनी ने इस मैच को बड़ा बनाने के लिए वो सब कुछ किया जो किया जा सकता है. इस मैच को बड़े बड़े मीडिया हाउस कवर कर रहे हैं. इस मैच से जुड़ी छोटी छोटी चीज़ भी तुरंत पब्लिश कर दी जाती है.

लीजेंडस का सामना

फिर चला ब्रोक लेसनर का जादू, WWE के पुरे इतिहास में सिर्फ उनके ही मैच को दी जा रही है पूरी तबज्जो 5

इस मैच में लड़ने वाले सभी बड़े नाम हैं, सभी अपनी अपनी अलग पर्सनालिटी के लिए जाने जाते हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब समरस्लैम के मेन इवेंट में फेटल फोर वे मैच रखा गया है. कंपनी इन बड़े नामो का भरपूर फायदा उठाना चाहती है.

बहुत पहले ही कर ली थी तैयारी

फिर चला ब्रोक लेसनर का जादू, WWE के पुरे इतिहास में सिर्फ उनके ही मैच को दी जा रही है पूरी तबज्जो 6

अगर बात करे इस मैच की स्टोरीलाइन की तो इस मैच की बहुत पहले ही तैयारी कर ली गयी थी, WWE ने बहुत ही अच्छे तरीके से सभी स्टार्स को इस तरह उतारा ताकि समरस्लैम तक इस मैच को लेकर इतनी हाइप बन जाए कि फैन्स यह मैच देखने को मजबूर हो जाए.

WWE की तारीफ़ 

फिर चला ब्रोक लेसनर का जादू, WWE के पुरे इतिहास में सिर्फ उनके ही मैच को दी जा रही है पूरी तबज्जो 7

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कंपनी का इस मैच को लेकर काम काबिलेतारीफ है, कंपनी को इस मैच का पूरा श्रेय दिया जाना चाहिए. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कंपनी बस अब कैसे भी इस मैच को सफल रूप से संपन्न करा ले.