अगर 2018 में WWE ने फिर दोहराया ये गलती तो उठाना पड़ेगा ये बड़ा नुकसान तेजी से गिरेगी TRP 1

इस आर्टिकल में जानिये उन गलतियों के बारे में जो WWE अगले साल करने वाली है.

brock lesnar

Advertisment
Advertisment

1.शुरुआत करते हैं ब्रोक लेसनर से, उनका WWE कॉन्ट्रैक्ट रेसलमेनिया 34 तक ही है लेकिन कंपनी उन्हें फिर से साइन कर सकती है जबकि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि ब्रोक लेसनर बहुत ही कम रॉ में नजर आते हैं, जिनसे रॉ की TRP को कुछ खास फायदा नहीं मिलता है.

fin balor

2. फिन बेलर को अगले साल कंपनी की तरह से कुछ खास पुश नहीं मिलने वाला जबकि कंपनी को इस बड़ी गलती को करने से बचना चाहिए, क्योंकि फिन बेलर में वो सब कुछ है जो एक बड़ा सुपरस्टार बनने के लिए चाहिए होता है. उनके करियर को दबाकर कंपनी बड़ी गलती करेगी.

Daniel-Bryan-1

Advertisment
Advertisment

3. डेनियल ब्रायन WWE से इस समय इसलिए नाराज़ चल रहे हैं क्योंकि विन्स मैकमोहन उन्हें फिर से रिंग में लड़ते हुए नहीं देखना चाहते जिसका जवाब ब्रायन ने उन्हें यह कहकर दिया था, कि वे अगले साल कंपनी को छोड़ देंगे, जबकि WWE को उन्हें कॉन्ट्रैक्ट देना चाहिए, क्योंकि चोट के वाबजूद वो आज भी फैन्स के दिलो पर राज़ करते हैं.

अगर 2018 में WWE ने फिर दोहराया ये गलती तो उठाना पड़ेगा ये बड़ा नुकसान तेजी से गिरेगी TRP 2

4. साल 2017 में WWE ने एक बड़ी गलती की थी और वो था जिंदर महल को पुश देना लेकिन कयासों की माने तो अगले साल भी उन्हें लगातार पुश मिलता रहेगा. अगर कंपनी उन्हें अगले साल भी पुश देती रही तो स्मैकडाउन की TRP जबरदस्त तरीके से गिरेगी.

baron_corbin_wwe_champion_2017_by_thephenomenalseth-dayofpb-e1513030756947

5. अब बात करे मौजूदा समय के यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप बेल्ट की तो यह बेल्ट बैरन कोर्बिन के पास है लेकिन कंपनी आने वाले समय में उन्हें WWE चैंपियन के रूप में देख रही है, जबकि स्मैकडाउन रोस्टर में उनके अलावा कई बार टैलेंटिड रेस्लर हैं जिनको यह मौका दिया जा सकता है.

roman reigns

6. रोमन रेन्स को पिछले तीन सालो से WWE की तरह से पुश मिल रहा है लेकिन अफ़सोस उन्हें अगले साल भी पुश मिलेगा जिसपर फैन्स खासा नाराज़ हो सकते हैं. फैन्स का हमेशा यही आरोप होता है कि कंपनी को रोमन के आलावा भी कई और रेस्लरो पर ध्यान देना चाहिए.

MMA-WWE-FourHorsewomen-e1504560104757

7. अगले साल कई बड़े डेब्यू देखें को मिल सकते हैं जिसमे एक डेब्यू है रोंडा राउजी का लेकिन कंपनी उन्हें एक टैग टीम मैच में डेब्यू करा सकती है जो रोंडा जैसे बड़े नाम के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं होगा.