Asian Games (Archery): India in the quarterfinals of compound mixed team event

जकार्ता, 24 अगस्त;  भारतीय तीरंदाजी टीम ने यहां अच्छा प्रदर्शन करते हुए 18वें एशियाई खेलों में छठे दिन शुक्रवार को तीरंदाजी में कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय टीम ने प्री-क्वार्टर फाइनल में इराक को 155-147 के स्कोर से मात देकर अंतिम-8 में प्रवेश किया।

इस स्पर्धा के पहले सेट में भारत ने 40-36 से जीत हासिल की। दूसरे सेट में भारतीय टीम एक अंक से जीती। इराक के खिलाफ उसका स्कोर 37-36 था।

Advertisment
Advertisment

तीसरे सेट में भी भारतीय टीम ने एक अंक 39-38 से जीत हासिल की और चौथे सेट में उसने इराक को 39-37 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, जहां उसका सामना ईरान से शुक्रवार को ही होगा।