Asian Games (badminton): Indus in women's singles pre-quarterfinals

जकार्ता, 23 अगस्त: रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में जीत हासिल करते हुए यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में गुरुवार को बैडमिंटन की महिला एकल स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अपने अभियान की अच्छी शुरुआत कर भारतीय खिलाड़ी सिंधु ने अंतिम-32 दौर के मुकाबले में वियतनाम की थी रांग वु को तीन गेमों के मुकाबले में 2-1 से हराया।

सिंधु ने 58 मिनट तक चले इस रोमांचक मुकाबले में रांग को 21-10, 12-21, 23-21 से मात दी।

Advertisment
Advertisment

सिंधु ने पहले गेम में अच्छी शुरुआत की और वियतनाम की खिलाड़ी पर दबाव बनाते हुए इसे 21-10 से जीत लिया।

वियतनाम की रांग ने दूसरे गेम में अपनी लय में वापसी की और सिंधु पर हावी होते हुए स्कोर 6-6 से बराबर किया। यहां सिंधु की गलतियों का फायदा उठाते हुए अटैक करते हुए रांग ने दूसरे गेम में 21-12 से जीत हासिल की।

दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरा गेम रोमांचक रहा। सिंधु और रांग एक-दूसरे को बराबरी की टक्कर दे रही थी और ऐसे में उनका स्कोर आगे-पीछे चल रहा था। हालांकि, किसी तरह भारतीय खिलाड़ी रांग पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही थीं।

यहां सिंधु ने अच्छे अंक लेकर वियतनाम की खिलाड़ी के खिलाफ 18-15 की बढ़त बनाई। रांग भी पीछे नहीं हटना चाहती थीं और उन्होंने दो अंक लेकर सिंधु के खिलाफ 18-18 से बराबरी कर ली।

Advertisment
Advertisment

दोनों खिलाड़ियों के बीच बराबरी का यह खेल बेहद रोमांचक हो चला था और दोनों का स्कोर 21-21 से बराबर था।

यहां सिंधु ने तेजी दिखाकर अटैक करते हुए दो अंक लेकर तीसरा गेम 23-21 से अपने नाम कर अंतिम-16 में प्रवेश किया।