ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन : प्रणीत पहले दौर में हार कर बाहर 1

बर्मिघम, 15 मार्च; भारत के बी. साई प्रणीत को बुधवार को ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के पुरुष युगल के पहले दौर के मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा है।

प्रणीत को दक्षिण कोरिया के सान वान हो ने तीन गेमों तक चले मुकाबले में 13-21, 21-15, 21-11 से मात देते हुए बाहर का रास्ता दिखाया।

Advertisment
Advertisment

प्रणीत ने पहला गेम जीत वान को संकट में डाल दिया था, लेकिन दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी ने बेहतरीन वापसी करते हुए लगातार दो गेम जीत अगले दौर में प्रवेश किया।

प्रणीत ने पहला गेम आसानी से अपने नाम किया और पहला अंक लेकर वान पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। भारतीय खिलाड़ी ने इस बढ़त को 10-4 तक पहुंचा दिया। यहां से वान की वापसी मुश्किल हो गई और लगातार पिछड़ते चले गए। प्रणीत ने बिना किसी परेशानी के पहला गेम अपने नाम किया।

प्रणीत ने दूसरे गेम में भी 4-2 से बढ़त ले ली थी लेकिन वान ने स्कोर 4-4 से बराबर कर लिया। यहां से वान ने प्रणीत को आगे नहीं निकलने दिया और दूसरा गेम 21-15 से अपने नाम ककर मुकाबला तीसरे गेम में पुहंचा दिया।

तीसरे गेम में भी वान पूरी तरह से प्रणीत पर हावी रहे और शुरू में ही 6-1 की बढ़त ले ली जिसे उन्होंने अंत तक कायम रखा और मुकाबला जीत ले गए।

Advertisment
Advertisment

अगले दौर में वान का सामना इंडोनेशिया के जोनाटन क्रिस्टी से होगा।

वहीं पुरुष युगल में भारत के मनु अत्री और बी. सुमित रेड्डी की जोड़ी भी पहले दौर में हार कर बाहर हो गई। इस जोड़ी को इंग्लैंड के मार्कस एलिस और क्रिस लैंगरिड्ज ने सीधे गेमों में 22-20, 21-12 से मात देते हुए बाहर का रास्ता दिखाया।