बैडमिंटन : अश्मिता ने जीता दुबई इंटरनेशनल चैलेंज का खिताब 1

दुबई, 19 नवंबर: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अश्मिता चाहिला ने शानदार प्रदर्शन के साथ दुबई इंटरनेशनल चैलेंज के खिताब को अपने नाम किया।

भारत की 19 वर्षीया खिलाड़ी ने महिला एकल वर्ग के फाइनल में दक्षिण कोरिया की जेओन जुई को मात दी।

Advertisment
Advertisment

अश्मिता ने केवल 33 मिनटों के भीतर वर्ल्ड नम्बर-77 को सीधे गेमों में 21-19, 21-15 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की।

उल्लेखनी है कि इस साल अश्मिता को एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने मिश्रित टीम स्पर्धा में हिस्सा लिया था।

दुबई इंटरनेशनल चैलेंज में अश्मिता ने क्वालीफायर चरण का सामना कर मुख्य दौर में कदम रखा और अंत में खिताबी जीत हासिल की। इस टूर्नामेंट में हालांकि, भारतीय पुरुष खिलाड़ी शुभांकर दे को फाइनल में हार मिली।

वर्ल्ड नम्बर-54 शुभांकर को पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में रूस के वर्ल्ड नम्बर-63 खिलाड़ी व्लादिमीर मालकोव ने सीधे गेमों में 10-21, 15-21 से मात दी।

Advertisment
Advertisment