बैडमिंटन चेन, यामागुची ने जीता जर्मन ओपन खिताब 1

योनेक्स जर्मन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में रविवार को चीनी ताइपे के खिलाड़ी चोउ तिएन चेन ने पुरुष एकल वर्ग का, जबकि जापान की अकाने यामागुची ने महिला एकल वर्ग का खिताब जीता। छठे वरीय चेन ने हमवतन खिलाड़ी 14वें वरीय जु वेई वांग को फाइनल मुकाबले में 34 मिनट के भीतर 21-16, 21-14 से हराया।  IND VS AUS: लंच रिपोर्ट: कोहली की एक बड़ी गलती के कारण मैच में पिछड़ी टीम इंडिया

वांग पर चेन के बीच यह दूसरा ही मुकाबला था, जिसमें चेन ने दूसरी बार भी जीत हासिल की।

Advertisment
Advertisment

वहीं महिला एकल वर्ग के फाइनल में दूसरी वरीय यामागुची को बिना खेले खिताब मिल गया। उनकी प्रतिस्पर्धी पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त और मौजूदा ओलम्पिक चैम्पियन स्पेन की स्टार कैरोलिना मारिन फाइनल खेलने ही नहीं उतरीं।

परिणामस्वरूप यामागुची को वॉकओवर के जरिए विजेता घोषित कर दिया गया।  पंजाब की जीत में चमके हरभजन सिंह, लेकिन युवराज सिंह ने किया निराश

इसके अलावा टूर्नामेंट के महिला युगल वर्ग का खिताब जापान की युकी फुकुशीमा और सयाका हिरोटा ने जीता। युकी और सायाका की जोड़ी ने फाइनल मैच में चीन की हुआंग डोंगपिंग और ली यिनहुई की जोड़ी को 15-21, 21-17, 21-15 से मात देकर खिताब अपने नाम किया।