Badminton: Hare Pranoy in the first round of Malaysia Open

कुआलालम्पुर (मलेशिया), 3 अप्रैल: भारत के एचएस प्रणॉय को यहां जारी मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा।

थाईलैंड के शिथीकॉम थामसिन ने पुरुष एकल के पहले दौर में तीन गेमों तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में प्रणॉय को 12-21, 21-16, 21-14 से मात दी।

Advertisment
Advertisment

वर्ल्ड नंबर-34 थाई खिलाड़ी ने 56 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम किया।

थामसिन ने इस जीत के साथ ही वर्ल्ड नंबर-21 प्रणॉय के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 2-1 का कर लिया है। थाई खिलाड़ी ने इसके अलावा 2014 में सिंगापुर ओपन में प्रणॉय से मिली हार का बदला भी ले लिया है।

टूर्नामेंट में इतिहास में अब तक कोई भी भारतीय एकल और युगल में यहां खिताब नहीं जीत पाया है। ऐसे में यह देखना अहम होगा कि इस बार भारतीय खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं।

प्रणॉय से पहले कल समीर वर्मा को चीन के शि युकी के हाथों हाथों हार का सामना करना पड़ा था। युकी ने तीन गेमों तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में समीर को 22-20, 21-23, 21-12 से मात दी थी।

Advertisment
Advertisment

टूर्नामेंट के दूसरे दिन बुधवार आज पीवी सिंधु, सायना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत अपने-अपने वर्ग के मुकाबले में चुनौती पेश करेंगे।