Badminton: Indir, Srikanth will lead Indian team in Sudirman Cup

नई दिल्ली, 30 अप्रैल: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत चीन के नेनिंग में अगले महीने से शुरू होने वाली सुदीरमन कप मिश्रित टीम चैंपियनशिप में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे।

रियो ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता सिंधु और वर्ल्ड नंबर-8 श्रीकांत के अलावा लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता सायना नेहवाल और समीर वर्मा को भी 19 से 26 मई तक होने वाले टूर्नामेंट के लिए 13 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

Advertisment
Advertisment

भारत आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए पिछले संस्करण में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचा था।

इस सीजन में भारत को आठवीं सीड दी गई है और उसे मेजबान चीन और मलेशिया के साथ ग्रुप-डी में रखा गया है। नॉकआउट चरण में पहुंचने के लिए भारत को शीर्ष-दो में जगह बनाना होगा।

टीम :

पुरुष : किदांबी श्रीकांत, समीर वर्मा, सात्विसाईराज रैंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी, मनु अत्री, बी. सुमीत रेड्डी और प्रणव जेरी चोपड़ा

Advertisment
Advertisment

महिला : पीवी सिंधु, सायना नेहवाल, अश्विनी पोनप्पा, एन. सिक्की रेड्डी, पूर्विशा एस राम और जे. मेघना।