बैडमिंटन प्रणीथ, समीर इंडियन ओपन के अगले दौर में 1

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बी.साई प्रणीथ और समीर वर्मा ने बुधवार को योनेक्स इंडियन ओपन सुपर सीरीज के पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में जगह बना ली। महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन.सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने भी अपने पहले दौर का मुकाबला जीत लिया है।  विराट कोहली और टीम इंडिया को दी पाकिस्तान के कप्तान सरफ़राज़ खान ने बड़ी चुनौती

प्रणीथ ने पहले दौर में जापान के केंटा निशिमोटो को कड़े मुकाबले में 16-21, 21-12, 21-19 से मात दी। पहले गेम में मात खाने के बाद भारतीय खिलाड़ी ने शानदार वापसी की और लगातार दो गेम जीत अगले दौर में जगह बनाई। प्रणीथ ने यह मैच जीतने के लिए एक घंटे दो मिनट का समय लिया।

Advertisment
Advertisment

समीर ने कोरिया के सान वान हो को सीधे सेट में 21-17, 21-10 से मात दी। यह मुकाबला 46 मिनट तक चला।

महिला युगल में अश्विनी और सिक्की की जोड़ी ने इंग्लैंड की गैब्रिएल एडकॉक और जेसिका पुघ की जोड़ी को 33 मिनट तक चले मुकाबले में 21-16, 21-16 से मात दी।  धोनी के कारण जिस दिग्गज की हुई थी आईपीएल और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से छुट्टी, आईपीएल के दसवें सत्र में होगी उसकी वापसी

इसी वर्ग में कुहू गर्ग और निंगशी हजारिका की भारतीय जोड़ी को इंग्लैंड की लॉरेन स्मिथ और साराह वॉल्कर की जोड़ी ने 21-19, 21-16 से मात दी। महिमा अग्रवाल और मनीषा.के की जोड़ी को भी हार का सामना करना पड़ा। उन्हें थाईलैंड की जोंगखोलफान किटिथलाकुल और राविंदा प्रांजोंग्जाई की जोड़ी ने 21-9, 21-8 से मात दी।

संजना संतोष और आरती सारा सुनील की जोड़ी को बुल्गारिया की ग्रेब्रिएला स्टोएवा और स्टेफानी स्टोएवा की जोड़ी ने 21-10, 21-16 से मात दी। कोमल अंटिल और ललिता दहिया की जोड़ी को इंडोनेशिया की सायनथिया शारा अयुनिधा और देबोरा रुमाटे वेहेरेनिका की जोड़ी ने 21-14,21-16 से हराया।

Advertisment
Advertisment

पुरुष युगल में सात्विक राज रेड्डी और चिराग सेठी को डेनमार्क के किम अस्ट्रप और आंद्रेस स्कारुप रासमुसेन की जोड़ी ने 21-14, 21-17 से परास्त किया। अनिल कुमार राजू और वेंकट गौरव प्रसाद की जोड़ी को भी हार मिली। उन्हें डेनमार्क के माथिया बोए और कर्स्टन मोगेनसेन की जोड़ी ने 21-9, 21-13 से हराया।

मिश्रित युगल में गौरव को अपनी साथी जूही दीवान के साथ हार का मुंह देखना पड़ा। उन्हें पेंह सुन चान और लियू यिंग गोह की जोड़ी ने आसान मुकाबले में 21-12, 21-12 से मात दी।

महिला एकल में रसिका राजे को पहले दौर में ही बाहर होना पड़ा। उन्हें जापान की साएना कावाकामी ने 21-10, 21-12 से मात दी। रेशमा कार्तिक को चीन की झांग यिमान ने 21-9, 21-8 से हराया।