बैडमिंटन रैंकिंग : प्रणॉय 15वें पायदान पर लगाई छलांग 1

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एच. एस. प्रणॉय ने गुरुवार को जारी विश्व बैडमिंटन संघ (बीडब्ल्यूएफ) की ताजा रैंकिंग में दो स्थान की छलांग लगाते हुए 15वां स्थान हासिल कर लिया है। ताजा रैंकिंग में भारत के शीर्ष खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत आठवें स्थान पर कायम हैं।

इसके अलावा, इस रैंकिंग में न्यूजीलैंड ओपन में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ी सौरभ वर्मा ने भी पांच स्थान की जबरदस्त छलांग लगाते हुए 32वां स्थान हासिल किया है, वहीं पारुपल्ली कश्यप एक स्थान ऊपर 46वें पायदान पर पहुंच गए हैं।  शानदार फील्डिंग के बेताज बादशाह जोंटी रोड्स ने कोहली नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी को बताया सर्वश्रेष्ठ फिल्डर

Advertisment
Advertisment

महिला एकल वर्ग की रैंकिंग में ओलम्पिक रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु पांचवें और लंदन ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने वाली सायना नेहवाल 16वें स्थान पर बरकरार है।

महिला युगल वर्ग श्रेणी में अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी 25वें स्थान पर है।  धोनी का मजाक उड़ाना पड़ा जयवर्धने को महँगा, कैप्टन कूल की तरफ से मिला जयवर्धने को मुँह बंद कर देने वाला जवाब