Badminton: Saina, Srikanth in next round, Sameer out

बर्मिघम, 7 मार्च: भारत की स्टार खिलाड़ी सायना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत ने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन ओपन टूर्नामेंट के पहले दौर में जीत हासिल की है। समीर वर्मा को हालांकि पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा।

पुरुष युगल में भी भारत को निराशा हाथ लगी है। मनु अत्री और बी. सुमिथ रेड्ड़ी का सफर पहले ही दौर में समाप्त हो गया।

Advertisment
Advertisment

सायना ने महिला एकल वर्ग के पहले दौर के मैच में स्विट्जरलैंड की क्रिस्टी गिलमर को 21-17, 21-18 से मात दे प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। प्री-क्वार्टर फाइनल में उनका सामना डेनमार्क की लाइन होमार्क काजेएरस्फेल्डट से होगा जिन्होंने चीन की काई यानयान को 25-23, 21-15 से हराया।

श्रीकांत ने पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर के मैच में फ्रांस के ब्राइस लेवेरडेज को 21-13, 21-11 से हराते हुए अगले दौर में जगह बनाई। अगले दौर में उनका सामना इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से होगा। क्रिस्टी ने दक्षिण कोरिया के ली डोंग केयुन को 21-16, 21-19 से हराया।

पुरुष एकल वर्ग के एक और मुकाबले में समीर वर्मा को दिग्गज खिलाड़ी डेनमार्क के विक्टर एक्सेल्सन के हाथों 21-16, 18-21,14-21 से मात खानी पड़ी।

पुरुष युगल वर्ग में मनु और सुमिथ रेड्डी की जोड़ी को चीन के ओयु जुआनयी और रेन जियांगयू ने 21-19, 16-21, 21-14 से मात दी।

Advertisment
Advertisment

महिला युगल में भी भारत की अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी को जापान के शिहो टानाका और कोहारू योनेमोटो ने हरा दिया। जापानी जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 16-21, 28-26, 21-16 से शिकस्त दी।

मिश्रित युगल में भी भारत को जीत नसीब नहीं हुई। प्रणव जैरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी को चांग टाक चिंग और विंग युंग की जोड़ी ने 23-21, 21-17 से हराया।