Badminton: Sindhu wins BWF World Tour Finals title

ग्वांगझू (चीन), 16 दिसम्बर: भारत की अग्रणी बैडमिटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने रविवार को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताब अपने नाम किया। सिंधु इस खिताब को जीतने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बन गई हैं। इससे पहले किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने किसी भी वर्ग में इस टूर्नामेंट का खिताब नहीं जीता था।

इस टूर्नामेंट के नाम पहले बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड सुपर सीरीज फाइनल्स था लेकिन इस साल से इसका नाम बदलकर एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स कर दिया गया।

Advertisment
Advertisment

वर्ल्ड नम्बर-6 सिंधु ने महिला एकल वर्ग के फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को मात दी। उन्होंने वर्ल्ड नम्बर-5 ओकुहारा को एक घंटे और दो मिनट तक चले मैच में सीधे गेमों में 21-9, 21-17 से हराकर खिताबी जीत हासिल की।

दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखी गई, क्योंकि ओकुहारा भारतीय खिलाड़ी की पुरानी चिर प्रतिद्वंद्वी हैं और ऐसे में दोनों ही खिलाड़ी एक-दूसरे के खेल से भलीभांति परिचित थीं। हालांकि, सिंधु ने बाजी मारते हुए खिताब अपने नाम कर लिया।

सिंधु और ओकुहारा के बीच खेला गया यह 13वां मैच है। इससे पहले 12 मैचों में दोनों 6-6 मैच जीतकर बराबरी पर थे लेकिन इस टूर्नामेंट के बाद सिंधु ने जापानी खिलाड़ी पर 7-6 की बढ़त बना ली है।

ओकुहारा को इस साल विश्व चैम्पियनशिप में भी सिंधु से हार का सामना करना पड़ा था।

Advertisment
Advertisment