बैडमिंटन : फ्रेंच ओपन में सिंधु का जीत से आगाज 1

पेरिस, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)| रियो ओलम्पिक-2016 में भारत को रजत पदक दिलाने वाली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने बुधवार को फ्रेंच ओपन का जीत के साथ आगाज किया है। आठवीं वरीयता प्राप्त सिंधु ने महिला एकल वर्ग के पहले दौर के मुकाबले में हांगकांग की पुई यिन यिप को 21-9, 27-29 से मात देते हुए अगले दौर में जगह बना ली है।

इस टूर्नामेंट में छठी वरीयता हासिल सिंधु को पहला गेम जीतने में तो कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने बेहद आसानी से अपनी विपक्षी को 21-9 से पछाड़ दिया।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : सचिन तेंदुलकर पी वी सिन्धु गिफ्ट करेंगे एक BMW, कीमत जान दंग रह जायेंगे आप

दूसरे गेम में हालांकि गैर वरीयता प्राप्त यिप ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और भारतीय खिलाड़ी को अंकों के लिए मशक्कत करने के लिए मजबूर किया। दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला काफी संघर्षपूर्ण रहा।

यिप के खेल को देखते हुए लग रहा था कि वह मुकाबला तीसरे गेम में ले जाएंगी लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने हार नहीं मानी और गेम 29-27 से जीतते हुए मैच अपने नाम किया।

दूसरे गेम में यिप ने तीन गेम प्वाइंट हासिल किए। वहीं सिंधु ने छह गेम प्वाइंट अपने नाम किए।

Advertisment
Advertisment