बैडमिंटन : सिंधु की बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स की विजयी शुरुआत 1

ग्वांगझू (चीन), 12 दिसम्बर: अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी अकाने यामागुची को मात देकर भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया है। हालांकि, इस टूर्नामेंट में भारतीय पुरुष खिलाड़ी समीर वर्मा की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्हें पुरुष एकल वर्ग के ग्रुप-बी के अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा।

महिला एकल वर्ग के ग्रुप-ए में शामिल सिंधु ने बुधवार को जापान की वर्ल्ड नम्बर-2 यामागुची को 52 मिनटों तक चले मुकाबले में सीधे गेमों में 24-22, 21-15 से हराया है।

Advertisment
Advertisment

वर्ल्ड नम्बर-6 सिंधु और यामागुची के बीच यह 14वां मुकाबला खेला गया और ऐसे में रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने 10वां मुकाबला जीत है।

जापान के वर्ल्ड नम्बर-1 केंटो मोमोटा के लिए भारतीय खिलाड़ी और वर्ल्ड नम्बर-14 समीर पर जीत हासिल करना आसान रहा। उन्होंने समीर को केवल 35 मिनटों के भीतर सीधे गेमों में 21-18, 21-6 से मात दी।

समीर और मोमोटा दोनों तीसरी बार आमने-सामने थे और ऐसे में जापान के खिलाड़ी ने समीर के खिलाफ 2-1 की बढ़त ले ली है।