Gopi pleased with shuttlers' performance in this "tough" year

मुंबई, 14 नवंबर: भारतीय बैडमिंटन टीम के मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद ने वर्तमान वर्ष को भारतीय खिलाड़ियों के लिये मुश्किल करार दिया लेकिन उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि प्रमुख प्रतियोगिताओं में टीम खिलाड़ी काफी हद तक अपने लक्ष्य हासिल करने में सफल रहे।

गोपीचंद ने बुधवार को यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘कुल मिलाकर यह वर्ष हमारे लिये कड़ा रहा। हमने इस साल राष्ट्रमंडल खेलों, एशियाई खेलों और विश्व चैंपियनशिप जैसी बड़ी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।’’ 

Advertisment
Advertisment

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास अपनी गलतियों में सुधार करने के लिये पर्याप्त समय नहीं था। इसके बावजूद किदाम्बी श्रीकांत और पीवी सिंधू रैंकिंग में आगे रहे।’’ 

गोपीचंद ने कहा, ‘‘हमने प्रमुख प्रतियोगिताओं में पदक हासिल किये चाहे वह एशियाई खेल हों, राष्ट्रमंडल या विश्व चैंपियनशिप। इसलिए मैं खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हूं और अब अगले साल के लिये तैयारी कर रहा हूं।’’