ओलंपिक पद के विजेता सायना नेहवाल ने मंगलवार को जीत हासिल करके विश्व बैडमिन्टन चैम्पियन के महिला एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, लेकिन पुरुष एकल में परुपल्ली कश्यप को हार का सामना करना पड़ा. भारत के अन्य खिलाड़ी जैसे श्रीकांत और एच एस प्रणय ने गेम में जीत हासिल करके प्री क्वार्टर में जगह बनाई.

दुसरे दौर के मैच में साइना ने हांकांग की चेंग नगान यी को केवल 34 मिनट में 21-13 , 21-9 से हराया. विश्व में दुसरे नम्बर की भारतीय खिलाड़ी ने कुल 42 अंक जीते जबकि प्रतिद्वंदी यी ने 22 अंक जीत हासिल किया. सायना अगले दौर में जापानी खिलाड़ी सयाका ताकाहाशी से भिड़ेंगी.

Advertisment
Advertisment

इंडिया ओपन सीरीज 2015 का ख़िताब जीतने वाले दुनिया के तीसरे नम्बर के खिलाड़ी श्रीकांत ने चीनी ताइपे के सू जेन हाओ को 21-14 , 21-15 से हराया .

तीसरे वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने अगले दौरे में 13 वें वरीयता प्राप्त हांकांग के हूँ युन से भिड़ेंगे जिनके खिलाफ इस हैदराबादी ने अब तक अपने दोनों मुकाबले जीते है. दुनिया के 7 वें नम्बर के खिलाड़ी विक्टर ने पिछले दोनों मुकाबलों में प्रणय को हराया है.

10 वें वरीयता प्राप्त कश्यप को कड़ी चुनौती देने के वावजूद 32 साल के वियतनाम के टीएन मिन्ह एनगुएन से एक घंटा पांच मिनट चले मुकाबले में 21-17 , 13-21 , 18-21 से हार गए.

भारत की ओर से महिला युगल में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी अगले दौर में प्रवेश करने में सफल रही. कास्य पद विजेता ज्वाला और अश्विनी की 13 विन वरीयता प्राप्त जोड़ी ने सूए पेई चेन और वुटी जुंग की चीनी ताइपे की जोड़ी को 21-10 ,21-18 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया.

Advertisment
Advertisment

पुरुष युगल में प्रणव जैरी चोपड़ा और अक्षय दिवालकर की जोड़ी को मैड्स कोनराड पेटरसन और मेड्स पीलर कोल्डिंग की डेनमार्क की जोड़ी ने 21-16, 21-12 से हराया.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...