Indonesia's legend Liliana retires from Badminton

जकार्ता, 27 जनवरी: इंडोनेशिया की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ियों में शुमार लिलयाना नासतिर ने रविवार को संन्यास ले लिया। इंडोनेशिया मास्टर्स के मिश्रित युगल वर्ग के फाइनल मैच को खेलने के बाद उन्होंने बैडमिंटन जगत को अलविदा कह दिया।

इस मैच में लिलयाना और उनके जोड़ीदार अहमद तोनतोवी को चीन की जोड़ी झेंग सिवेई और हुआंग याकियोंग से मिश्रित युगल वर्ग के फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा।

Advertisment
Advertisment

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अपने भाषण में लिलयाना ने कहा कि उनके 24 साल के बैडमिंटन करियर में उन्हें सरकार, दोस्तों, साथी खिलाड़ियों और प्रशंसकों का काफी समर्थन मिला।

लिलयाना ने कहा, “आज मैं पेशेवर बैडमिंटन से संन्यास की घोषणा करती हूं। उनके समर्थन के बिना मैं बैडमिंटन खिलाड़ी नहीं बन पाती। इस खेल से मेरा नाम बना है।”

अपने जोड़ीदार अहमद के साथ लिलयाना ने अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में कई पदक हासिल किए हैं। इसमें विश्व चैम्पियनशिप, विश्व कप, एशियाई चैम्पियनशिप, दक्षिणपूर्वी एशिया चैम्पियनशिप और 2016 रियो ओलम्पिक का स्वर्ण पदक भी शामिल है।

इस मौके पर इंडोनेशिया के खेल मंत्री इमाम नाचरावी ने कहा, “खेल मंत्री के तौर पर मेरी सेवा के दौरान ओलम्पिक खेलों में मिला स्वर्ण पदक मेरा सबसे पसंदीदा पल था।”

Advertisment
Advertisment