यह मेरा दिन नहीं था : सिंधु 1

हांगकांग, 27 नवंबर (आईएएनएस)| भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु ने रविवार को हांगकांग ओपन सुपरसीरीज के फाइनल में मिली हार के बावजूद अपने प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त की और कहा कि यह दिन उनका नहीं था। सिंधु को फाइनल में चीनी ताइपे की ताई जू यिंग के हाथों 15-21, 17-21 से हार मिली।

मैच के बाद सिंधु ने कहा, “कुल मिलाकर यह एक अच्छा मैच था। आज का दिन उनका (यिंग) था। मैंने अच्छा खेला, लेकिन नेट पर यिंग का खेल कहीं बेहतर था। उन्होंने एक भी गलती नहीं की। हमारे बीच अच्छी और लंबी रैलियां हुईं। मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं।”

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : बैडमिंटन : हांगकांग ओपन फाइनल में हारे सिंधु, समीर

ओलम्पिक रजत पदक विजेता सिंधु ने कहा, “यहां से वापस जाकर मैं और कठिन मेहनत करूंगी। थोड़ा निराश हूं, लेकिन कुल मिलाकर सब अच्छा रहा। मैं यिंग को जीत की बधाई देती हूं।”

बीते सप्ताह चीन ओपन जीतने वाली सिंधु ने कहा,

“मैं उनके खिलाफ इससे पहले कई बार खेल चुकी हूं। वह बहुत ही चतुर खिलाड़ी हैं और उनके पास अच्छे स्ट्रोक हैं। मैं हर जीत के लिए तैयार थी। लेकिन अंतत: किसी एक की जीत और किसी एक की हार होती ही है।”