पीबीएल-3 : नई टीम नार्थ ईस्ट और मारिन की हंटर्स होंगी आमने-सामने 1

गुवाहाटी, 24 दिसम्बर; रियो ओलंपिक विजेता कैरोलिना मारिन की कप्तानी वाली हैदरबाद हंटर्स प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के तीसरे सीजन की नई टीम नार्थ ईस्ट वॉरियर्स को हल्के में लेने के मूड में नहीं हैं। यह दोनों टीमें सीजन का अपना पहला मैच कर्माबीर नबीन चंद्रा बोडरेलोई इंडोर स्टेडियम में खेलेंगी। स्पेन की कैरोलिना मारिन हंटर्स की कमान संभालेंगी। रियो ओलम्पिक विजेता की यह टीम पिछले सीजन में अंतिम-4 में पहुंची थी अब उनकी कोशिश अपने प्रदर्शन में सुधार करने की है।

पूर्व नंबर-1 स्पेन की इस महिला खिलाड़ी ने शनिवार को कहा, “नार्थईस्ट वॉरियर्स के खिलाफ होने वाले अपने पहले मैच के लिए मैं तैयार हूं। अपने पिछले सीजन से बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं। हालांकि यह आसान नहीं होगा।”

Advertisment
Advertisment

24 साल की मारिन जानती हैं कि उनकी टीम उन्हें प्रेरणास्त्रोत के तौर पर देख रही है। वह अच्छे प्रदर्शन के लिए आश्वस्त हैं।

उन्होंने कहा, “मैं ज्यादा से ज्यादा अंक लेने की कोशिश करूंगी और अपनी टीम की मदद करना चाहूंगी।”

हैदराबाद के कोच फर्नाडो रिवास ने अपनी टीम के लिए बड़े लक्ष्य रखे हैं।

उन्होंने कहा, “हमने अपनी स्थिति को सुधारने के लिए हर संभव कोशिश की है। आखिरी सीजन जब से खत्म हुआ है तब से हम पीबीएल की वापसी का इंतजार कर रहे थे क्योंकि यह काफी उत्साही टूर्नामेंट हैं। हम कल अच्छी शुरुआत के लिए तैयार हैं।”

Advertisment
Advertisment

स्पेन के रिवास को 13 साल कोचिंग का अनुभव है और मारिन का करियर बनाने में उनका अहम योगदान है। पीबीएल ने जिस तरह से सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी जैसे 17 साल के भारतीय खिलाड़ी को उभारा है वह इससे काफी प्रभावित हैं।

उन्होंने कहा, “पीबीएल जब से शुरू हुआ है तब से भारतीय खिलाड़ियों में काफी बदलाव आए हैं। सात्विक ने पिछले सीजन से काफी सुधार किया है। मुझे भरोसा है कि वह शीर्ष स्तर पर जाएंगे।”

हंटर्स की टीम में पुरुष एकल वर्ग की जिम्मेदारी भारत के बी. साई प्रणीत और कोरिया के ली ह्यून पर होगी वहीं सात्विक और कोरिया के यो येओन युगल मुकाबलों में टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे।

रविवार को सभी की नजरें हैदराबाद हंटर्स पर रहेंगी लेकिन अपने घर में नार्थ ईस्ट वॉरियर्स की टीम भी अच्छा प्रदर्शन करने को उतारू है।

उनकी टीम में पुरुष एकल वर्ग की जिम्मेदारी चीनी ताइपे के जु वेई वांग और भारत के अजय जयराम पर होगी जो दिल्ली और मुंबई से दो बार फाइनल खेल चुके हैं। वहीं महिला एकल में कनाडा की मिशेल ली पर जिम्मेदारी होगी।

जयराम अच्छे प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त हैं

उन्होंने कहा, “हम नई टीम हैं, लेकिन यह हमारे अच्छे प्रदर्शन के बीच में नहीं आएगा। हम जानते हैं कि यह मैच आसान नहीं होगा और हम इसके लिए तैयार हैं। आत्मविश्वास का स्तर काफी ऊंचा है और हम हैदराबाद हंटर्स की चुनौती के लिए तैयार हैं।”