पीबीएल : हैदराबाद हंटर्स की उम्मीदें मारिन, ली ह्यून, सेओंग पर 1

हैदराबाद, 20 दिसम्बर; भारतीय खिलाड़ी बी. साई. प्रणीत ने मंगलवार को कहा कि प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) में हैदराबाद हंटर्स की उम्मीदें पूर्व नंबर-1 और ओलम्पिक विजेता कैरोलिना मारिन पर रहेंगी। मारिन के अलावा इस टीम में यो येओन सेओंग, ली ह्यून जैसे खिलाड़ी हैं। प्रणीत का मानना है कि इन सभी दिग्गज खिलाड़ियों के रहने से हैदराबाद की टीम काफी मजबूत है।

पुरुष एकल में हैदराबाद की जिम्मेदारी संभालने वाले इस खिलाड़ी ने कहा, “ली ह्यून, सेओंग और मारिन के रहते हमारी टीम कागजों पर काफी मजबूत है।”

Advertisment
Advertisment

उन्होंने कहा, “हम जानते हैं कि हमारी टीम कोर्ट पर ज्यादा मजबूत है और हम पहले सेमीफाइनल का लक्ष्य लेकर उतरेंगे इसके बाद फाइनल के बारे में सोचेंगे।”

पहले से बड़ा और भव्य पीबीएल दो नई टीमों के साथ गुवाहाटी में 23 दिसंबर से शुरू हो रहा है। पहले मैच में पी.वी. सिंधु की चेन्नई स्मैशर्स और सायना नेहवाल की अवध वॉरियर्स लीग का पहला मैच खेलेंगी।

प्रणीत ने कहा, “मैं लगातार दूसरी बार हंटर्स का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं। मेरी कोशिश सेमीफाइनल और फाइनल में हैदराबाद में अपने घरेलू दर्शकों के सामने कोर्ट पर अपना सर्वश्रेष्ठ देने की होगी।”

पिछले साल मुंबई रॉकेट्स से सेमीफाइनल में मात खाने के बाद हैदराबाद की टीम ने पूर्व ओलम्पिक स्वर्ण पदक धारी और पूर्व विश्व चैम्पियन मार्किस किडो के साथ यो यओन सेओंग को युगल वर्ग में अपने साथ जोड़ लिया है। वहीं पुरुष एकल वर्ग में साई प्रणीत के साथ ली ह्यून को लाकर उन्होंने अपनी टीम को मजबूत किया है।

Advertisment
Advertisment

टीम के कोच राजेंद्र कुमार भी टीम के अच्छे प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त हैं।

उन्होंने कहा, “हमारे पास युगल मुकाबलों में काफी विकल्प हैं और मैं इस बात से आश्वस्त हूं कि हमारी टीम इस समय जो है उसका हमें फायदा मिलेगा।”

उन्होंने कहा, “पिछले साल सेमीफाइनल में मिली हार अभी भी हमें परेशान करती है, लेकिन हम ग्रुप दौर को पार करने को लेकर सकारात्मक हैं। हम एक बार में एक मैच को लेकर चलेंगे और मन माफिक परिणाम हासिल करेंगे।”