अभी हाल ही में राष्ट्रमंडल खेलो के चैम्पियन रहे पारुपल्ली कश्यप ने इस साल जनवरी में सैयद मोदी ग्रांड पी गोल्ड का ख़िताब जीता था, कश्यप ने सिंगापूर ओपन सुपर सीरिज बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग के एकल में जीत हासिल कर के दुसरे दौर में अपनी जगह पक्की कर ली है, कश्यप ने कोरिया के ली ह्यु इल को 21-11, 21-13 से सीधे सेट में हराया. अब उनका मुकाबला कोरिया के चौथी वरीयता प्राप्त सोन वान हो से होगा.

वहीं दूसरी तरफ इंडोनेसिया मास्टर चैम्पियन प्रणय ने हांगकांग के वोंग विंग की विन्सेंट को 21-15, 21-17 से आसानी से हराया.

Advertisment
Advertisment

वहीं दूसरी तरफ हमेशा विवादों से घिरी रहने वाली ज्वाला गट्टा और अश्विनी पोनप्पा की राष्ट्रमंडल खेलों की पूर्व चैम्पियन जोड़ी भी गो आह रा और यू हेई वोन की कोरिया की जोड़ी को 21-12, 21-16 से हराकर महिला युगल वर्ग के दूसरे दौर में जगह बना ली है.

लेकिन आरएमवी गुरुसाईदत्त और पीसी तुलसी को क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग के एकल के पहले दौर में ही शिकस्त का सामना करना पडा.

तरुण कोना और एन सिक्की रेड्डी की भारत की मिश्रित युगल जोड़ी भी अपना पहला दौर जितने में  नाकाम रही, और इस भारतीय जोड़ी को “को सुंग ह्युन और किम हा ना” की कोरिया की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने 21-15, 21-17 से हराया.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...