पीवी सिंधु

भारत की गोल्डर्न गर्ल के नाम से मशहूर, पीवी सिंधु के बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के बाद सभी लोगों ने उनसे जुड़ी अपनी- अपनी यादों को ताजा किया, फिर चाहे वह देश की उड़नपरी के नाम से मशहूर पीटी ऊषा हो, या उनसे जुड़े कोई खास लोग हो। अब इसी क्रम में एक नया नाम और जुड़ गया है। वह नाम है पीवी सिंधु के नई कोरियाई कोच किम जी- ह्यून का।

पीवी सिंधु के नए कोच ने कहीं यह बात

पीवी सिंधु

Advertisment
Advertisment

पीवी सिंधु के वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद भारतीय शटलर की जिंदगी के ऐतिहासिक इस पल के बारे में बताते हुए कोरियाई कोच किम ने कहा कि वह भारत इसलिए नहीं आई है कि वह खूब सारा पैसा कम सके। जबकि वह भारत इसलिए आई है, ताकि ऩए-नए विश्वचैंपियन बना सके।

सिंधु ने कि अपने नए कोच को दिया धन्यवाद

पीवी सिंधु

सिंधु ने रविवार को जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर खेल में विश्व चैंपियन जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं। बासेल में मायावी स्वर्ण जीतने के बाद, सिंधु ने अपने नए कोच किम जी-ह्यून को उनके द्वारा किए गए सुधार के लिए धन्यवाद दिया।

“मैंने वास्तव में इस बार ध्यान केंद्रित किया है और निश्चित रूप से अब मेरे पास एक नया कोच है”

सिंधु ने अपनी जीत के बाद दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि मैं पिछले कुछ महीनों से मिस किम से प्रशिक्षण ले रही हूं। जिसके बाद मेरे खेल में काफी सुधार हुआ। जिसके लिए में वास्तव में उनकी बहुत आभारी रहूंगी। हालांकि आपकों बता दे कि किम ने साल 1994 में हिरोशिमा में हुए एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। किम को यह पद अप्रैल में टेनिस का कोच नियुक्त किया गया था।

Advertisment
Advertisment

सिंधु के नए कोच ने माना कि उन्होंने अपने खेल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया

पीवी सिंधु

सिंधु के नए कोच ने माना कि इस चैंपियनशिप में सिंधु ने अपने खेल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने ओकुहारा को उसी तरह हराया, जिस तरह साल 2017 में आकुहारा ने सिंधु को हराया था। हालांकि आपकों बता दे कि साल 2017 में सिंधु का मुकाबला ओकुहारा से हुआ, जिसमें उनके बीच मैच लगभग 110 मिनट तक चला था। जिसमें सिंधु को हार का सामने करना पड़ा था।