एनबीए ने भारत में शुरू किया पहला बास्केटबॉल स्कूल 1

नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) ने भारत में अपने पहले बास्केटबॉल स्कूल के लांच की घोषणा की है। इस स्कूल के जरिए छह से 18 आयुवर्ग तक के बच्चों को इस खेल के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। भारत में इस स्कूल को मुंबई में लांच किया गया।  विराट कोहली की तारीफ में एबी डिविलियर्स ने दे डाला विराट को एक नया नाम

भारत के अलावा विश्व के अन्य देशों में इस प्रकार के बास्केटबॉल स्कूल को लांच किया जाएगा। भारत में रविवार को ‘इंडिया ऑन ट्रैक (आईओटी)’ के साथ एक समझौते की घोषणा की गई। इसके तहत आगामी सप्ताहों में देश और विश्व के अन्य स्थानों में ऐसे स्कूलों को लांच किया जाएगा।   युवराज ने हैदराबाद की जीत का श्रेय इन्हें दिया

Advertisment
Advertisment

‘इंडिया ऑन ट्रैक (आईओटी)’ एक भारतीय कंपनी है, जिसका लक्ष्य भारत के कोने-कोने से प्रतिभाओं की खोज करना और उन्हें निखारना है।

यह एक नई पहल है, जो एनबीए की अन्य पहलों के साथ जुड़ गया है। इसमें जूनियर. एनबीए, बास्केटबॉल विधआउट बॉर्डर्स (बीडब्ल्यूबी) और एनबीए अकादमियां शामिल हैं।

मुंबई में लांच हुए एनबीए बास्केटबॉल स्कूल के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं, जो ‘इंडियाऑनटैक डॉट एनबीए डॉट कॉम’ की वेबसाइट के जरिए की जा सकती हैं।