उमर अकमल और अहमद शहजाद से विराट कोहली, एबी डीविलिएर्स जैसी उम्मीद ना करे : शाहिद अफरीदी 1

पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व कप्तान और दिग्गज आल-राउंडर अफरीदी को लगता है, कि अकमल और शहजाद से लोगो ने बहुत अधिक उम्मीद लगा रखी है जोकि सही नहीं है.

अफरीदी ने सोमवार को जियो न्यूज़ चैनल से बात करते हुए कहा कि “मैं नहीं जानता लेकिन उनसे विराट कोहली और एबी डीविलिएर्स की तरह प्रदर्शन की उम्मीद करना गलत हैं”.

Advertisment
Advertisment

शहजाद और अकमल, दोनों पाकिस्तान क्रिकेट के प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटर है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैदान पर अनुशासनहीनता व्यवहार के चलते दोनों को इंग्लैंड दौरे से बाहर रखा हैं. बोर्ड ने शहजाद और अकमल को ट्रेनिंग और स्किल कैंप से भी दूर रखा.

पीसीबी चैयरमैन शहरयार खान ने यह साफ़ कर दिया है, कि इन दोंनो युवा खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखने का निर्णय नयी चयन समिति ने लिया हैं.

अफरीदी ने यह भी कहा, कि इसमें कोई शक नहीं कि शहजाद और अकमल को कठिन परिश्रम की जरुरत हैं.

आगे अफरीदी ने ये भी कहा “मैं इस बात से सहमत हूँ कि अनुशासन से कोई समझौता नहीं होना चाहिए. लेकिन मुझे लगता है, कि यह सही है कि हम उनसे (शहजाद और अकमल) अधिक उम्मीद रखे हुए है, उन्हें सिर्फ क्रिकेट खेलने के लिए छोड़ दे, मुझे पूरा भरोसा है कि थोड़े अनुभव से वह और भी बेहतर होगे”.

Advertisment
Advertisment

“लेकिन इनसे (शहजाद और अकमल) विराट और डीविलिएर्स जैसे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं करनी चाहिए, इस तरह की तुलना करना बेकार हैं”.

अफरीदी ने टी-ट्वेंटी विश्वकप के बाद अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, लेकिन अब अफरीदी का कहना है, कि वह अपने क्रिकेट करियर को 2 वर्ष और देना चाहते हैं.

अफरीदी ने कहा “मैं अपने आप को 2 वर्ष और देना चाहता हूँ, क्यूंकि मैं अभी खेल को एन्जॉय कर रहा हूँ, मैं विदेशी और घरेलु लीग में खेलू या पाकिस्तान के लिए खेलू यह महत्व नहीं रखता. मैंने अपने आप को 2 साल और दिए हैं. जब भी पाकिस्तान चयनकर्ताओ को मेरी जरुरत होगी, मैं अपने देश के लिए हमेशा उपलब्ध रहूगां”.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.