यूएई दौरे से ठीक पहले न्यूजीलैंड टीम को लगा बड़ा झटका, मार्टिन गुप्टिल चोट की वजह से बाहर 1

पाकिस्तान क्रिकेट टीम संयुक्त अरब अमीरात में इन दिनों ऑस्ट्रेलिया टीम की मेजबानी कर रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस जंग के खत्म होने के तुरंत बाद पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी ही मेजबानी में यूएई में ही तीनों ही फॉर्मेट खेलने हैं। न्यूजीलैंड की टीम भी इसको लेकर तैयारी में जुट गई है।

न्यूजीलैंड टीम को यूएई के दौरे से पहले लगा बड़ा झटका

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड इन दिनों तो क्रिकेट से दूर हैं लेकिन जल्द ही संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड को 3 मैचों की टी-20 सीरीज, 3 मैचों की वनडे सीरीज और 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसका आगाज इसी महीनें 31 अक्टूबर को होगा।

यूएई दौरे से ठीक पहले न्यूजीलैंड टीम को लगा बड़ा झटका, मार्टिन गुप्टिल चोट की वजह से बाहर 2

न्यूजीलैंड के लिए पाकिस्तान के खिलाफ यूएई की परिस्थितियों में एक जबरदस्त चुनौती का सामना करना पड़ सकता है और इसी बीच न्यूजीलैंड टीम के यूएई दौरे से ठीक पहले एक बड़ा झटका लगा है।

मार्टिन गुप्टिल चोट के कारण पूरे यूएई दौरे से हुए बाहर

Advertisment
Advertisment

जी हां इस न्यूजीलैंड टीम के इस यूएई दौरे से ठीक पहले उनके सबसे अनुभवी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को निराशाजनक रूप से बाहर होना पड़ा है।

यूएई दौरे से ठीक पहले न्यूजीलैंड टीम को लगा बड़ा झटका, मार्टिन गुप्टिल चोट की वजह से बाहर 3

न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट प्लंकेट शील्ड में मार्टिन गुप्टिल को चोट का सामना करना पड़ा। अपने स्ट्रेन में लगी इस चोट के बाद गुप्टिल का इस पूरे यूएई टूर से तो बाहर होना पड़ा लेकिन उम्मीद जतायी जा रही है कि वो श्रीलंका दौरे पर वापसी कर सकते हैं।

मार्टिन गुप्टिल को है आने वाले दौरे पर वापसी का भरोसा

मार्टिन गुप्टिल के इस तरह से चोटिल होने के बाद न्यूजीलैंड टीम मैनेजमेंट के प्रमुख लार्सन ने कहा कि “ये मार्टिन के लिए दुर्भाग्यशाली है। उन्हें अपनी चोट से ठीक होने में कुछ समय लग जाएगा। और इस गर्मी के लंबे सीजन को देखते हुए हमें ये सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हमें कोई जोखिम नहीं दोहराना है।”

यूएई दौरे से ठीक पहले न्यूजीलैंड टीम को लगा बड़ा झटका, मार्टिन गुप्टिल चोट की वजह से बाहर 4

तो वहीं मार्टिन गुप्टिल ने अपनी चोट को लेकर कहा कि “मेरे लिए सर्दी का सीजन अच्छा रहा पूरी तरह से चोट के बिना रहा और कुछ समय कैरेबियन में गुजारा। अच्छी तरह से ट्रेक पर लौटने के बाद इस तरह से चोट लगना निराशाजनक है।”

आगे एक गर्मी का बड़ा सीजन आ रहा है मुझे इसके लिए पूरी तरह से फिट होना है। मुझे अभी भी टेस्ट क्रिकेट से काफी उम्मीदें हैं। इसके लिए इसी सप्ताह ऑकलैंड में एक बड़ा कदम उठाने पर है। वैसे इस पुर्ववास के दौरान बिना कोई जोखिम लिए मजबूत वापसी की कोशिश है।”

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आपको हम जल्दी पहुंचा सके।