कोहली या डिविलियर्स नहीं बल्कि इस खिलाड़ी के दम पर आईपीएल का ख़िताब अपने नाम करने की बात कह गए क्रिस गेल 1

आईपीएल शुरू होने को है। सभी टीमें आईपीएल के खिताब पर कब्जा जमाने को बेताब नजर आ रही है। आईपीएल की सबसे मजबूत टीमों में से एक आरसीबी को अपने पहले खिताब का इंतजार है, जो वो इस आईपीएल में पूरा करने के लिए अपना पूरा जोर लगाने को तैयार है।

इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज टायमल मिल्स की इसी प्रतिभा को देखते हुए उनकी आईपीएल की निलामी के दौरान सभी फ्रैचाइजियों ने दिलचस्पी दिखाई जिसका मिल्स को भरपूर फायदा मिला और उन्हे रॉयल चैलेन्जर्स बैंगलौर ने 12 करोड़ रूपये की भारी कीमत देकर अपनी टीम में मिलाया।आईपीएल 2017 के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने भारत आते ही कोहली, डिविलियर्स और गेल के सामने रखी यह ख्वाहिश

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज टायमल मिल्स टी-20 क्रिकेट के स्पेशलिस्ट गेंदबाज माने जाते है। टायमल मिल्स ने इस साल की शुरूआत में भारतीय टीम के खिलाफ भारत दौरे पर टी-20 सीरीज खेली। इस सीरीज में टायमल मिल्स ने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया। टायमल मिल्स ने भारत के खिलाफ अपनी गेंदबाजी के दौरान दिखाया, कि वो किस तरह गति नियन्त्रित कर बल्लेबाज को कंन्फ्यूज कर सकते है।

टायमल मिल्स को अपनी टीम में शामिल करने के बाद आरसीबी के खिलाड़ी भी बहुत ही उत्साहित नजर आ रहे है। आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज वेस्टइंडीज के मिल्ट्रीमैन क्रिस गेल को भी टायमल मिल्स ने इस बार बहुत ही उम्मीदें है। गेल ने मिल्स के योगदान के दम पर आईपीएल इतिहास में अब तक तीन बार फाइनल का सफर करने के बाद भी खिताब से चूकने वाली टीम आरसीबी की खिताब जीतने की बात कही है।आरसीबी को कोहली के बाद लग सकता है एक और विराट झटका, यह स्टार खिलाड़ी भी हो सकता है बाहर

गेल ने कहा कि  “हां, हमारी टीम में अच्छा मिश्रण है और ये एक अच्छा संतुलन है।  ये गेंदबाजी आक्रमण में हमें कुछ और आग लगाएगा।”

साथ ही गेल ने मिल्स को लेकर  कहा कि “मिल्स पूरी दुनियाभर के गेंदबाजों में बहुत अच्छे हैं क्योंकि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है। उम्मीद है, कि वो हमारी टीम को आगे बढ़ाएंगे और अच्छे से फिट होंगे। कुछ युवा खिलाड़ी हैं, जो टीम में हैं और मैं भी यकीन है, कि वे अच्छी तरह फिट होंगे। इस बार हम किसी भी तरह से आगे जाएंगे, यही हमारा उद्देश्य है। हम इसे छोटे लक्ष्यों में तोड़ने जा रहे हैं और हमें इस बार ट्रॉफी पर अपना हाथ लगाना है।”

Advertisment
Advertisment