इस बड़े खिलाड़ी पर बुरी टिप्पणी कर फंसे पूर्व आस्ट्रेलियाई दिग्गज 1

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी मॉर्लन सैमुअल ने पूर्व आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ज्योफ लोसन और ब्रोडकास्टर 2 केवाई के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था, जो कि केस को सैमुअल ने जीत लिया है।  चैम्पियन्स ट्राफी और विश्वकप नजदीक आते ही एक बार फिर चिंतित हुआ इंग्लैंड, स्ट्रास ने अपने ही देश की किया आलोचना

दरअसल दोनों पूर्व खिलाड़ियों ने एक रेडियो प्रोग्राम में सैम्युल का मजाक उड़ाया था। इसलिए सैम्युल ने उन दोनों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया था, पिछले साल अप्रैल में टी-20 वर्ल्डकप में के फाइनल मैच में सैमुअल ने अर्धशतक जड़ा था। सैमुअल ने उस मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था. ”मुझे नहीं मालूम है कि शेन वार्न के साथ क्या दिक्कत है। संभवत: मेरा चेहरा असली है और उनके अंदर दोयम दर्जे की सोच है।”

Advertisment
Advertisment

इसी घटना के बाद पूर्व आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ज्योफ लोसन ने सैम्युल पर टिप्पणी करते हुए कहा था, ”यह संदिग्ध व्यक्तियों से जु़ड़ा है। उन लोगों का क्रिकेट से कोई मतलब नहीं है। वो किंग्सटन से है जोकि जमैका में स्थित है। वो यह दुनिया के सबसे खराब जगह हैं। यहां लोगों की हत्या कर दी जाती है। वो ऐसे समूहों से जुड़ा है जो कि आपराधिक हैं।”

ज्योफ की इस टिप्पणी के बाद सैमुअल ने मानहानि का केस दर्ज करा दिया था। इसमें उन्होंने शिकायत की थी, कि लोसन ने जमैका के खिलाफ अपशब्द बोले हैं। जब इस बात की जांच की गई थी तब यह सच साबित हुई थी।  मोहम्मद अशरफुल को मिली क्रिकेट खेलने की इजाज़त, श्रीसंत की भी हो सकती है वापसी!

वहीं इस घटना के बाद सैमुअल ने कहा था कि उनके चरित्र पर गलत टिप्पणी की गई है। इसकी सजा उन खिलाड़ियों को मिलनी चाहिए। ऐसे लोगों की वजह से क्रिकेट की छवि धूमिल होती है। इनके जैसे खिलाड़ियों की वजह से ही क्रिकेट का माहौल खराब होता है। ये  खिलाड़ी सजा के हकदार हैं।