मजिस्ट्रेट के सामने हसीन का बयान हुआ दर्ज, कहा 'यह मेरी नहीं एक औरत की इज्ज़त और सम्मान की लड़ाई है' 1

भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार बल्लेबाज मोहम्मद शमी पर मुश्किलों का पहाड़ टूट रहा है. उनकी पत्नी हसीन जहां ने उन पर रेप, घरेलू हिंसा, पाकिस्तानी लडकियों से सम्बन्ध, मैचफिक्सिंग जैसे संगीन आरोप लगाए हैं. इन आरोपों के चलते हसीन ने शमी के खिलाफ कोलकाता में एफआईआर दर्ज करा दी है. जिसके चलते पुलिस ने उन पर इंडियन पीनल कोड की सात धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. जिसकी जाँच भी शुरू हो गयी है.

इसी के चलते सोमवार को हसीन ने मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज करवाया है. बयान दर्ज करवाने के बाद हसीन एक बार फिर मीडिया के सामने आ गयी. इस बार उन्हें मीडिया से बात करते वक्त काफी भावुक देखा गया.

Advertisment
Advertisment

हसीन ने घर बचाने के लिए सही बेइज़त्ति

मजिस्ट्रेट के सामने हसीन का बयान हुआ दर्ज, कहा 'यह मेरी नहीं एक औरत की इज्ज़त और सम्मान की लड़ाई है' 2

हसीन ने मीडिया से कहा, ‘मैंने अपनी इज्जत तक दावं पर लगा दी, शमी ने अपने भाई के साथ तक मेरे से गंदगी करवा दी. अपना घर बचाने के लिए यह सब भी मैंने सह लिया. एक औरत आज के जमाने में भी इतनी मजबूर हो रही है. जब मैंने इन सब के खिलाफ आवाज उठाई तो अप सब मुझ पर ही ऊँगली उठाने लगे. यह भी मैं ही बर्दाश्त करूं… क्योंकि मैं एक औरत हूँ. हर औरत के पेट से हर मर्द जन्मता है, औरत का अगर वजूद न हो तो मर्द का वजूद कैसे बनेगा?’

औरत की इज्ज़त और सम्मान की लड़ाई है 

Advertisment
Advertisment

मजिस्ट्रेट के सामने हसीन का बयान हुआ दर्ज, कहा 'यह मेरी नहीं एक औरत की इज्ज़त और सम्मान की लड़ाई है' 3

साथ ही हसीन ने कहा, ‘आप औरत की इज्जत नहीं बचओगे तो क्या आपका वजूद बचेगा? यह कोई छोटी लड़ाई नहीं है. यह एक औरत की इज्ज़त और सम्मान की लड़ाई है. शमी ने मेरी और तुबा की इज्जत बर्बाद कर दी. अब वह इन लड़कियों की इज्जत भी बर्बाद कर रहे हैं. आगे भी ऐसा ही चलता रहा तो न जाने कितनी लड़कियों की इज्जत बर्बाद हो जाएगी. मैं सामने आ गयी. सब सामने नहीं आती है. तो इसका मतलब क्या यह है कि लडकियाँ ऐसे ही लुटती रहेंगी? आप लोग तमाशा देखते रहेंगे? और सिर्फ यही कहेंगे कि वो सेलिब्रिटी है तो वो ऐसा ही करेगा. क्यों करेगा ऐसा? आप लोग रोकिये उसे ऐसे गन्दगी फ़ैलाने से. ये एक पाक साफ जगह है, एक इंटरनेशनल फिगर हो तुम, तुम पाक साफ जगह में ऐसे गंदगी नहीं कर सकते. इन चीजों के लिए आवाज उठाइये.