WIvIND: विराट कोहली ने इन्हें दिया भारत की जीत का श्रेय, इन विंडीज खिलाड़ियों की तारीफ भी की 1

वेस्टइंडीज और भारत के बीच जमैका में टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच खेला गया। मेजबान टीम को अंतिम पारी में जीत के लिए 468 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन वह 210 रनों पर आउट हो गये। भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाये थे वहीं विंडीज पारी सिर्फ 117 रनों पर सिमट गयी थी। भारत ने फॉलोऑन नहीं देते हुए खुद बल्लेबाजी की और 168/4 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी थी।

इन्हें दिया श्रेय

WIvIND: विराट कोहली ने इन्हें दिया भारत की जीत का श्रेय, इन विंडीज खिलाड़ियों की तारीफ भी की 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टीम की टेस्ट क्रिकेट ममे लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के पीछे गेंदबाजों का अहम योगदान दिया है। विराट अब टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाले भारतीय कप्तान भी बन गये हैं। गेंदबाजों की तारीफ करते हुए उन्होंने मैच के बाद कहा

“अगर आप इन लोगों को देख रहे हैं। आज शमी का स्पेल, बुमराह को छोटा निगल था, इशांत ने दिल से गेंदबाजी की, जडेजा ने एक लंबा स्पेल डाला। आपके नाम के सामने कैप्टेंसी सिर्फ एक सी है। यह टीम प्रयास है जो मायने रखता है। हमारे लिए यह सिर्फ चैम्पियनशिप की शुरुआत है। पहले जो कुछ भी हुआ है अब उनका कोई तात्पर्य नहीं है। हमें अच्छी क्रिकेट खेलते रहने के लिए तत्पर रहना है।”

वेस्टइंडीज की कमजोरी बताई

WIvIND: विराट कोहली ने इन्हें दिया भारत की जीत का श्रेय, इन विंडीज खिलाड़ियों की तारीफ भी की 3

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की तारीफ की है। उनका मानना है कि अगर उनके बल्लेबाज बोर्ड पर रन लगाते हैं तो वह टेस्ट में काफी खतरनाक टीम बन जाते हैं। उन्होंने जेसन होल्डर और केमार रोच की गेंदबाजी की तारीफ की। विराट ने कहा

“वेस्टइंडीज को पता होगा कि उन्हें किन क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है। गेंदबाजी की बात करें तो वह थे। जेसन और केमर उनके लिए स्टैंडआउट गेंदबाज थे। यहां लाल गेंद के साथ उनका गेंदबाजी आक्रमण सबसे खतरनाक में एक है। अगर उन्हें बोर्ड में पर्याप्त रन मिल जाते हैं, तो वे टेस्ट क्रिकेट में एक बहुत खतरनाक हो सकते हैं।”