उमेश यादव ने पैट कमिंस नहीं इस तेज गेंदबाज को बताया मौजूदा समय का सबसे बेस्ट 1
India's Umesh Yadav reacts after bowling a delivery to Bangladesh's Imrul Kayes during the first day of first cricket test match between India and Bangladesh in Indore, India, Thursday, Nov. 14, 2019. (AP Photo/Aijaz Rahi)

कोरोना से इन दिनों सो पूरे जगत में हाहाकार की स्थिति है। कोरोना वायरस के बीच इससे बचाव के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन है। सभी देशों में लॉकडाउन होने से हर क्षेत्र में विरानी छायी हुई है। इस कारण से क्रिकेट के मैदान भी सूने पड़े हैं। क्रिकेट की गतिविधियां नहीं होने के कारण क्रिकेटर अपने घरों में कैद हैं।

उमेश यादव ने इंस्टाग्राम पर की कई बातें साझा

क्रिकेटरों के लिए बिना क्रिकेट खेले इस समय का निकालना कतई आसान नजर नहीं आ रहा है जो किसी ना किसी तरह से क्रिकेट से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं।

Advertisment
Advertisment

उमेश यादव ने पैट कमिंस नहीं इस तेज गेंदबाज को बताया मौजूदा समय का सबसे बेस्ट 2

सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर इन दिनों क्रिकेटर्स लाइव चैट का खूब आनंद ले रहे हैं। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज उमेश यादव को भी स्पोर्ट्स किड़ा ने लाइव चैट के लिए अपने साथ जोड़ा।

जसप्रीत बुमराह को बताया मौजूदा दौर का सबसे अच्छा गेंदबाज

इस चैट के दौरान उमेश यादव ने कई बातें साझा की। इसी बीच उमेश यादव ने मौजूदा दौर में सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज के रूप में अपने हमवतन जसप्रीत बुमराह का नाम लिया लेकिन साथ ही पैट कमिंस को भी किसी से कम नहीं माना।

उमेश यादव ने पैट कमिंस नहीं इस तेज गेंदबाज को बताया मौजूदा समय का सबसे बेस्ट 3

Advertisment
Advertisment

उमेश यादव ने इसे लेकर कहा कि “वर्तमान में ये तय करना मुश्किल है क्योंकि आपके पास बुमराह और कमिंस हैं। लेकिन मैं बुमराह को पसंद करता हूं क्योंकि वो सभी फॉर्मेट में अच्छा कर रहे हैं।”

श्रीनाथ, जहीर और नेहरा को बताया प्रेरणा स्त्रोत

इसके बाद उमेश यादव को जब अपने लिए प्रेरणा स्त्रोत के रूप में पूछने पर उन्होंने कहा कि “जवागल श्रीनाथ, जहीर खान और आशीष नेहरा हैं। जब मैं छोटा था तब मैंने उनकी भूमिका को देखा है। उन्हें देखते हुए ही मुझे लगा कि हमारे पास तेज गेंदबाजी प्रतिभा है और इन खिलाड़ियों ने मुझे तेज और आक्रमक गेंदबाजी करना के लिए प्रेरित किया।”

उमेश यादव ने पैट कमिंस नहीं इस तेज गेंदबाज को बताया मौजूदा समय का सबसे बेस्ट 4

उमेश यादव को वहीं भारतीय टीम में सबसे करीबी दोस्त के बारे में पूछा तो उन्होंने इसके लिए अजिंक्य रहाणे का नाम लिया। इसको लेकर उमेश ने कहा,”रहाणे बहुत अच्छे दोस्त हैं और जब हम दोनों ने देश के लिए खेलना शुरू किया तो हम बहुत करीब हो गए। उन्होंने मेरे सामने अपने सीमित ओवर की शुरुआत की और मैंने उनसे पहले टेस्ट डेब्यू किया। लेकिन हमारे बीच भारत ए के दिनों के दौरान ही काफी अच्छी दोस्ती बन गई थी।”