IPL AUCTION 2020 : आईपीएल 2018 में पर्पल कैप रहे एंड्रयू टाई को नहीं मिला खरीददार 1
Cricket - England v Australia - First One Day International - Kia Oval, London, Britain - June 13, 2018 Australia's Andrew Tye celebrates taking the wicket of England's Eoin Morgan Action Images via Reuters/Paul Childs

ऑस्टेलियाई टीम के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई आईपीएल में अपना पिछला सीजन किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के लिए खेले थे, लेकिन उनका प्रदर्शन 2019 में कुछ ख़ास नहीं रहा था. वह आईपीएल 2019 के 6 मैचों में 10.59 की इकॉनामी रेट से रन खर्च कर बैठे थे और इस दौरान वह मात्र 3 विकेट ही हासिल कर पाए थे. उनके इस खराब प्रदर्शन की वजह से किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें आईपीएल 2020 की नीलामी से पहला रिलीज कर दिया था.

आईपीएल में हैट्रिक ले चुके हैं एंड्रयू टाई

We missed important occasions: Andrew Tie

Advertisment
Advertisment

एंड्रयू टाई आईपीएल के कुल 26 मैच खेल चुके हैं. जिसमे उन्होंने 8.30 की इकॉनामी रेट से 39 विकेट हासिल किये हुए हैं. वह आईपीएल में गुजरात लायंस और किंग्स इलेवन पंजाब से खेल चुके हैं.

एंड्रयू टाई आईपीएल 2017 में गुजरात लायंस की टीम के लिए खेलते हुए हैट्रिक लेने का करनामा भी कर चुके हैं. साथ ही वह आईपीएल 2018 में पर्पल कैप को अपने नाम कर चुके हैं.

आईपीएल 2020 की नीलामी में अनसोल्ड हुए एंड्रयू टाई

एंड्रयू टाई डेथ ओवर गेंदबाज़ी के स्पेशलिस्ट माने जाते हैं, लेकिन आईपीएल 2020 की नीलामी में इस तेज गेंदबाज को किसी भी टीम ने नहीं ख़रीदा है. वह अनसोल्ड रहे हैं.

एंड्रयू टाई ने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सिर्फ 26 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 37 विकेट दर्ज हैं.  वहीं, टी-20 क्रिकेट के सभी प्रारूपों में वो 142 मैच खेलते हुए 194 विकेट ले चुके हैं.

Advertisment
Advertisment

बेस प्राइज – 1 करोड़

मिलने वाली राशी –कुछ नहीं

खरीदने वाली टीम –अनसोल्ड

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul