एशिया कप 2018 : अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच के दौरान अबू धाबी में ऐसा रहेगा मौसम 1

यूएई में खेले जा रहे एशिया कप का तीसरा मैच ग्रुप बी की टीमों अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. शेख जायद स्टेडियम अबू धाबी में होने वाला ये मैच श्रीलंका टीम का दूसरा मैच है. पहले मैच में उसे बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा था.

ग्रुप बी में बांग्लादेश पहले मैच में जीत दर्ज कर टॉप पर है. जबकि श्रीलंका को टॉप फोर में पहुंचने के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी. वहीं अफगानिस्तान भी असगर अफगान के नेतृत्व में जीत के साथ आगाज के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका के लिए मुश्किलें 

एशिया कप 2018 : अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच के दौरान अबू धाबी में ऐसा रहेगा मौसम 2

बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका ने मैच में अच्छी शुरुआत की थी. लंबे समय बाद वापसी कर रहे लसिथ मलिंगा ने जबरदस्त वापसी करते हुए बांग्लादेश को शुरूआती ओवरों में ही बैकफुट पर ला दिया था. मगर इसके बाद मुश्फिकुर रहीम ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 261 तक पहुंचा दिया.

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम रन नहीं बना सकी और 124 रनों पर ही ढेर हो गयी. श्रीलंका की सबसे बड़ी समस्या लगातार अच्छा प्रदर्शन ना करना रहा है. जबकि टीम में एंजिलो मैथ्यूज, उपुल थरंगा, तिसारा परेरा और लसिथ मलिंगा जैसे अनुभवी शामिल हैं.

Advertisment
Advertisment

अफगानिस्तान के पास अच्छा मौका 

एशिया कप 2018 : अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच के दौरान अबू धाबी में ऐसा रहेगा मौसम 3

अफगानिस्तान टीम ने पिछले कुछ समय में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. टीम में राशिद खान जैसे खतरनाक स्पिनर गेंदबाज मौजूद हैं. वहीं मोहम्मद शहजाद जैसे खिलाड़ी मैच में उलटफेर करने का दम रखते हैं.

मौसम का हाल 

एशिया कप के पहले दो मुकाबले दुबई में खेले गए. जबकि ये तीसरा मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच लोकल समयानुसार मैच 3 बजकर 30 मिनट पर शुरु होगा. इस दौरान अबू धाबी का तापमान 42 डिग्री की आसपास होगा. वहीं मैच के आधे सफर तक तापमान  में भरी गिरावट देखने को मिल सकती और 30 डिग्री के आसपास पहुंच सकता है. अगर ऐसा होता है तो थोड़ी बहुत ओस दिखाई दे सकती है.