एशेज सीरीज: दूसरे टेस्ट से बाहर हुए चोटिल जेम्स एंडरसन, इस खिलाड़ी को मिलेगा डेब्यू का मौका 1

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पिछले काफी समय से चोटिल चल रहे हैं। उनके दाहिने पैर के काफ में परेशानी है और इसी इसी चोट की वजह से वह आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला भी नहीं खेल पाए थे। एशेज के पहले टेस्ट में खेलने के लिए वह फिट घोषित कर दिए गये थे लेकिन मैच में सिर्फ 4 ओवर की ही गेंदबाजी कर पाए।

दूसरे टेस्ट से बाहर

एशेज सीरीज: दूसरे टेस्ट से बाहर हुए चोटिल जेम्स एंडरसन, इस खिलाड़ी को मिलेगा डेब्यू का मौका 2

Advertisment
Advertisment

एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 14 अगस्त से लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जायेगा। इस मैच में चोटिल जेम्स एंडरसन नहीं खेल पाएंगे। लॉर्ड्स के मैदान पर उनका रिकॉर्ड भी काफी बेहतरीन रहा है।

एंडरसन टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के तेज गेंदबाज हैं। उन्हें काउंटी मैच के दौरान जुलाई की शुरुआत में चोट लगी थी। इसके बाद वह दो काउंटी मैच में भी नहीं खेल पाए थे।

इस खिलाड़ी को मिल सकता मौका

एशेज सीरीज: दूसरे टेस्ट से बाहर हुए चोटिल जेम्स एंडरसन, इस खिलाड़ी को मिलेगा डेब्यू का मौका 3

जेम्स एंडरसन के बाहर होने पर अब विश्व कप में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले जोफ्रा आर्चर को डेब्यू का मौका मिल सकता है। पहले मैच में टीम में होने के बावजूद उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा था।

Advertisment
Advertisment

जोफ्रा ने विश्व कप में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 20 विकेट लिए थे। वह किसी भी एक विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज भी हैं। उन्होंने फाइनल मुकाबले में सुपर ओवर भी डाला था।

पहले मैच में हारा इंग्लैंड

एशेज सीरीज: दूसरे टेस्ट से बाहर हुए चोटिल जेम्स एंडरसन, इस खिलाड़ी को मिलेगा डेब्यू का मौका 4

एशेज के पहले टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने 251 रनों से अपने नाम कर लिया है। एजबेस्टन के मैदान पर 2001 के बाद यह ऑस्ट्रेलिया की पहली जीत है। उसके बाद से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड में एशेज सीरीज भी नहीं जीती है।

ऑस्ट्रेलिया के लिए लगभग 15 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे स्टीवन स्मिथ ने दोनों पारियों में शतक बनाया। वह दोनों टीमों की हार और जीत में सबसे बड़े अंतर थे। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड को 90 रनों की बढत मिली थी। इसके बावजूद उन्हें मैच में हार मिली।