क्रिकेट मैच की वजह से मीटिंग कैंसिल कर देते थे करुणानिधि, कोहली नहीं बल्कि ये खिलाड़ी था पसंदीदा 1

दक्षिण की राजनीति के स्तंभ कहे जाने वाले डीएमके प्रमुख एम. करुणानिधि का मंगलवार को निधन हो गया. वह दक्षिण भारत के एक बड़े नेता था और पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रह चुके थे. देश के दिग्गज नेता करुणानिधि क्रिकेट के बड़े प्रशंसक थे. यहां तक कि वह क्रिकेट मैच के लिए जरुरी मीटिंग्स भी कैंसिल कर दिया करते थे.

जब पार्टी मीटिंग कर देते थे कैंसिल 

Advertisment
Advertisment

डेक्कन क्रोनिकल की खबर के मुताबिक करुणानिधी की बेटी कनीमोझी ने एक बार मीडिया से बात करते हुए बताया था, कि वह क्रिकेट के लिए पार्टी की कितनी भी जरुरी मीटिंग हो उसे कैंसिल कर दिया करते थे. वह अपने साथियों के साथ मैच देखते और इस पर बात किया करते.

इस खिलाड़ी के बड़े फैन थे

करुणानिधि क्रिकेट के दिग्गज कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, जवगल श्रीनाथ के फैन थे. मगर वह महेंद्र सिंह धोनी के सबसे बड़े फैन थे. 2011 में जब धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने विश्वकप पर जीत हासिल की, तो उन्होंने सभी खिलाड़ियों को 3-3 करोड़ का इनाम दिया था.

क्रिकेट मैच की वजह से मीटिंग कैंसिल कर देते थे करुणानिधि, कोहली नहीं बल्कि ये खिलाड़ी था पसंदीदा 2

Advertisment
Advertisment

जबकि उस समय तमिलनाडु से सिर्फ आर अश्विन ही टीम का हिस्सा थे. इसलिए करुणानिधि ने उन्हें अलग से सम्मानित किया था. वहीं जब सचिन तेंदुलकर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी की बुक रिलीज़ की तो उसे पढ़ने के बाद करुणानिधि ने सचिन को बधाई दी थी.

उनके निधन पर वीरेंद्र सहवाग, अश्विन और रैना ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है.