ग्लोबल टी20- फाइनल मैच रहा टाई, सुपर ओवर से हुआ फैसला, जाने कैसे कौन सी टीम बनी टूर्नामेंट की विजेता 1

कनाडा में खेली जा रही ग्लोबल कनाडा टी20 लीग के दूसरे सीजन का चैंपियन रविवार को मिल गया। रविवार को कनाडा के ब्रेमटॉन क्रिकेट स्टेडियम में खिताबी जंग विनिपेग्स हॉक्स और वेंकुअर नाइट्स के बीच खेली गई जिसमें रोमांच के चरम पर पहुंचे मैच में विनिपेग्स हॉक्स ने सुपर ओवर में बाजी मारी।

 सुपर ओवर में विनिपेग्स हॉक्स ने जीत हासिल कर खिताब किया अपने नाम

ग्लोबल टी20 के इस सीजन का खिताबी मुकाबले में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। जहां पहले तो दोनों ही टीमों के द्वारा हाई स्कोरिंग टाई मैच देखने को मिला लेकिन आखिर में विनिपेग्स हॉक्स ने सुपर ओवर में मैच को अपने नाम कर दिया।

Advertisment
Advertisment

ग्लोबल टी20- फाइनल मैच रहा टाई, सुपर ओवर से हुआ फैसला, जाने कैसे कौन सी टीम बनी टूर्नामेंट की विजेता 2

इस मैच में विनिपेग्स हॉक्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 192 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में वेंकुअर नाइट्स ने भी जवाबी हमला करते हुए 20 ओवर में 192 रन बनाकर मैच को टाई करवा दिया। जिसके बाद सुपर ओवर में वेंकुअर नाइट्स विनिपेग्स हॉक्स से पीछे रह गया।

विनिपेग्स हॉक्स ने खड़ा किया 192 रनों का स्कोर

खिताबी मुकाबले में वेंकुअर नाइट्स के कप्तान शोएब मलिक ने टॉस जीतकर विनिपेग्स हॉक्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। ऐसे में पहले खेलते उतरी विनिपेग्स हॉक्स के सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन और शैमान अनवर ने एक बार फिर से टीम के तेज तर्रार शुरुआत दी। दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 5.6 ओवर में 73 रन जोड़कर बड़े स्कोर की नींव रखी। इस स्कोर पर क्रिस लिन 21 गेंद में 37 रन बनाकर आउट हुए।

ग्लोबल टी20- फाइनल मैच रहा टाई, सुपर ओवर से हुआ फैसला, जाने कैसे कौन सी टीम बनी टूर्नामेंट की विजेता 3

Advertisment
Advertisment

इसके बाद 74 रन के स्कोर पर ही सन्नी सोहेल 1 रन बनाकर चलते बने। लेकिन यहां से शैमान अनवर और जेपी डुमिनी ने बागडौर संभाली और टीम के स्कोर को देखते ही देखते 155 रन तक पहुंचा दिया। शैमान अनवर डुमिनी के साथ 81 रनों की साझेदारी कर 45 गेंदों में 90 रन की पारी खेल चलते बने। इसके बाद तो विनिपेग्स को लगातार अंतराल में झटके लगे लेकिन उन्होंने 20 ओवर में 8 विकेट पर 192 रन बनाने में कामयाब रहे। डुमिनी ने 27 गेंद में 33 रन की पारी खेली। तो वहीं रसेल ने 4 विकेट हासिल किए।

शोएब मलिक और आन्द्रे रसेल की कोशिश नहीं पहुंचा सकी जीत तक

खिताब को अपने नाम करने के लिए वेंकुअर नाइट्स को 193 रन बनाने थे। उनके लिए सलामी बल्लेबाजी करने चाडविक वॉल्टन और तोबिस विजी खेलने उतरे लेकिन दोनों ही बल्लेबाज 2 रन पर ही पैवेलियन लौट गए। इसके बाद वानडर दूर्से(22 गेंद 23 रन) और डेनियल सैम्स(9 गेंद 21 रन) ने पारी को संभाला लेकिन 53 के स्कोर तक ये दोनों बल्लेबाज भी पैवेलियन लौट गए।

ग्लोबल टी20- फाइनल मैच रहा टाई, सुपर ओवर से हुआ फैसला, जाने कैसे कौन सी टीम बनी टूर्नामेंट की विजेता 4

यहां से टीम को कप्तान शोएब मलिक और साद बिन जाफर की जोड़ी ने उबारा और पांचवें विकेट के लिए  86 रनों की साझेदारी कर टीम 139 रन पर पहुंचा कर मैच में ला दिया। शोएब मलिक 36 गेंद में  64 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन इसके बाद रसेल का शो देखने को मिला जिन्होंने केवल 20 गेंदों में 46 रन बनाए लेकिन टीम को टाई तक ही पहुंचा सके। आखिरी ओवर में 17 रनों की दरकार थी लेकिन वेंकुअर नाइट्स के बल्लेबाज 16 रन ले सके मैच सुपर ओवर में जा पहुंचा।

ऐसा रहा सुपर ओवर का रोमांच…

वेंकुअर नाइट्स

गेंदबाज: कलीम साना

बल्लेबाज: आन्द्रे रसेल और वान डर दूर्से

पहली गेंद– आन्द्रे रसेल ने जड़ा छक्का

दूसरी गेंद- रसेल ने लिया एक रन

तीसरी गेंद– वान डर दूर्से ने लिया लेग बाई का एक रन

चौथी गेंद– आन्द्रे रसेल आउट

पांचवी गेंद– शोएब मलिक ने लिया एक रन

छठी गेंद– वान डर दूर्से आउट

————————————————————————————————-

विनिपेग्स हॉक्स

गेंदबाज: आन्द्रे रसेल

बल्लेबाज: क्रिस लिन और  शैमान अनवर

पहली गेंद– क्रिस लिन ने लिया एक रन

दूसरी गेंद- शैमान अनवर ने लिया एक रन

तीसरी गेंद– क्रिस लिन मिस, बाई के चार रन

चौथी गेंद– क्रिस लिन ने जड़ा चौका

ग्लोबल टी20- फाइनल मैच रहा टाई, सुपर ओवर से हुआ फैसला, जाने कैसे कौन सी टीम बनी टूर्नामेंट की विजेता 5

 

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।