दिनेश कार्तिक को टी20 टीम में ना चुने जाने पर इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने चयनकर्ताओं को लगाई फटकार 1

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को वेस्टइंडीज के दौरे पर किसी भी फॉर्मेट में जगह नहीं दी गई। दिनेश कार्तिक भारतीय क्रिकेट टीम की विश्व कप स्क्वॉड में मौजूद थे लेकिन विश्व कप में खेली दो पारियों में खराब प्रदर्शन के आधार पर ही उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

दिनेश कार्तिक को वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं मिली है जगह

विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक पिछले करीब 2 साल से भारतीय टीम के साथ बने हुए हैं लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में ज्यादा मौका नहीं दिया गया। वनडे में दिनेश कार्तिक को जरूर मौका नहीं मिला लेकिन टी20 में जब भी मौका मिला उन्होंने प्रभावित किया है।

Advertisment
Advertisment

दिनेश कार्तिक को टी20 टीम में ना चुने जाने पर इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने चयनकर्ताओं को लगाई फटकार 2

भारतीय टीम के लिए पिछले कुछ महीनों में टी20 मैचों में कई बार जीत दिला चुके दिनेश कार्तिक को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में चुने जाने की जरूर उम्मीद थी लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें बाहर कर दिया।

अभिषेक नायर ने दिनेश कार्तिक को नहीं चुने जाने पर की निराशा जाहिर

दिनेश कार्तिक को इस तरह से केवल दो मैचों में खराब प्रदर्शन के आधार पर बाहर करने के फैसले से जहां क्रिकेट फैंस भी भड़के दिखे तो वहीं अब भारत के पूर्व ऑलराउंडर अभिषेक नायर ने भी निराशा जाहिर की है।

दिनेश कार्तिक को टी20 टीम में ना चुने जाने पर इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने चयनकर्ताओं को लगाई फटकार 3

Advertisment
Advertisment

दिनेश कार्तिक के मेंटर और मुंबई के पूर्व खिलाड़ी अभिषेक नायर बुधवार को मुंबई में जिमखाना में अंडर-18 स्कूल टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण में पहुंचे थे जहां उन्होंने कहा कि

उन्होंने(डीके) विश्व कप में अच्छा नहीं किया। वो केवल एक मैच में अच्छा नहीं खेल सके। लेकिन टी20 फॉर्मेट में पिछले दो सालों में उनका रिकॉर्ड अच्छा रहा है। मेरा मानना है कि वो वेस्टइंडीज दौरे पर एक टी20 में स्थान को हकदार थे।

दिनेश कार्तिक के बारे में किसी ने नहीं सोचा था कि वो करेंगे बाउंस बैक

जब अभिषेक नायर ने विश्व कप में दिनेश कार्तिक के प्रदर्शन को लेकर निराश हैं या नहीं ये सवाल करने पर उन्होंने कहा कि

“मैं उस बारे में बिल्कुल भी निराश नहीं हूं। भारत की सेमीफाइनल में हार से मैं निराश हूं। एक क्रिकेटर के लिए असफलताएं होती हैं, कभी-कभी आप गलतियां करते हैं। लेकिन मेरा मानना है कि जिस तरह से वो अपनी बल्लेबाजी के बारे में गए थे कोशिश कर रहे थे कि क्रीज पर बने रहे। कड़ी मेहनत करें। वो अपना काम करने की कोशिश कर रहे थे। वो ऐसा नहीं कर सके तो ठीक है। मैं कोई ऐसा व्यक्ति नहीं हूं कि परिणाम को ही पसंद करूं।”

दिनेश कार्तिक को टी20 टीम में ना चुने जाने पर इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने चयनकर्ताओं को लगाई फटकार 4

आईपीएल में कोलकाता नाइट राईडर्स के मेंटर रहे अभिषेक नायर ने केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक को लेकर कहा कि

” कोई भी क्रिकेटर कभी भी बाउंस बैक कर सकता है। किसी को भी विश्वास नहीं था कि वो दो साल पहले बाउंस बैक कर सकते हैं लेकिन उन्होंने ऐसा किया।”

 

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।