पिछले दस सालों में 5 बल्लेबाज जो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार हुए रन आउट 1

क्रिकेट में बल्लेबाजी के दौरान रन लेते समय आपस में दो बल्लेबाजों के बीच तालमेल का होना बेहद जरुरी है. अगर तालमेल सही ना हो तो बल्लेबाज अक्सर रन आउट के जरिए अपना विकेट गंवा बैठते हैं. कुछ ऐसा ही भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान देखने को मिला. जब विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी कर रहे चेतेश्वर पुजारा कप्तान कोहली की एक गलती के चक्कर में रन आउट हो गए.

खैर, चलिए हम आपको पिछले 10 सालों में टेस्ट में सबसे ज्यादा बार रन आउट होने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.

Advertisment
Advertisment

रॉस टेलर  (न्यूज़ीलैंड) 

पिछले दस सालों में 5 बल्लेबाज जो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार हुए रन आउट 2

रॉस टेलर न्यूज़ीलैंड के एक जबरदस्त बल्लेबाज हैं. वह अभी तक 85 टेस्ट मैच न्यूज़ीलैंड के लिए खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने 46.53 की औसत से 6282 रन बनाए हैं. टेलर पिछले 10 सालों में 6 मौकों पर टेस्ट क्रिकेट में रन आउट हो चुके हैं.