भारतीय गेंदबाजो के सामने नहीं टिके लीसेस्टरशायर के बल्लेबाज, भारत ने दिया 281 रनो से मात 1

ट्राई सीरीज शुरू होने से पहले भारत ए की टीम ने अपनी तैयारियों के पुख्ता सबूत दे दिए है. भारत ने इस मैच में लीसेस्टरशायर को आसानी से हरा दिया है.इस मैच में भारत के लिए शॉ और मयंक ने शानदार शतक लगाया. वही गेंदबाज़ी में दीपक चाहर ने तीन विकट हासिल कर के भारत को आसान जीत दिला दी.

शॉ और मयंक ने दिखाई ताकत 

Advertisment
Advertisment

भारतीय गेंदबाजो के सामने नहीं टिके लीसेस्टरशायर के बल्लेबाज, भारत ने दिया 281 रनो से मात 2

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत टीम के बल्लेबाजों ने अपनी ताकत दिखाई. टीम के सलामी बल्लेबाज़ शॉ और अग्रवाल ने टीम को यादगार शुरुआत दिलाई. उन्होंने पहले विकेट के लिए 221 रन की साझेदारी की. इस दौरान शॉ ने 90 गेंदों में 131 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 20 चौके और 3 छक्के लगाए. वही उनके अलावा मयंक अग्रवाल ने भी 106 गेंदों में 151 रन की पारी खेली.

भारतीय गेंदबाजो के सामने नहीं टिके लीसेस्टरशायर के बल्लेबाज, भारत ने दिया 281 रनो से मात 3

इस दौरान उन्होंने 18 चौके और 5 छक्के लगाए. उनके आउट होने के बाद शुभमन गिल में भी अपना हाथ दिखाए और उन्होंने मात्र 54 गेंदों में 84 रन की पारी खेली. इन तीन बल्लेबज़ो की इस पारी की वजह से भारत ने 445  रन का स्कोर खड़ा किया. भारत के लिए दीपक हूडा ने भी 38 रन की पारी खेली.

Advertisment
Advertisment

बचा हुआ काम गेंदबाजों ने किया 

446 रन के स्कोर का पीछा करते हुए लीसेस्टरशायर के बल्लेबाजों ने किसी भी  तरह का कोई भी संघर्ष नही दिखाया. उनकी पूरी टीम सिर्फ 177 रन पर ढेर हो गई. उनके लिए  सबसे ज्यादा रन वेल्स ने बनाए.

उन्होंने 92 गेंदों में 62 रन की  पारी खेली. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नही कर सका और पूरी सिर्फ 177 रन पर आउट हो गई. भारत के लिए दीपक चाहर ने तीन विकेट हासिल किये. उनके अलावा प्रसिद्ध कृष्ण ने भी 2 विकेट   हासिल किये.

वही स्पिन में अक्षर पटेल  ने 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किये. भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाज़ी की वजह से भारत ने इस मैच को 281 रनों से अपने नाम कर लिया.