भारत का एकलौता बल्लेबाज जिसने वनडे में दौड़ के पुरे किए हैं 100 रन 1

क्रिकेट के मैदान में चौकों और छक्कों का अपना ही मजा है। आज कोई भी फैंस बिना चौके या छक्के के मैच देखना पसंद ही नहीं करता है, तो वहीं ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है जो चौके-छक्के लगाकर अपनी बल्लेबाजी में लुत्फ उठाना पसंद करें। और जब से टी20 क्रिकेट शुरू हुआ है तब से तो बल्लेबाजों में चौके और छक्कों की रेस बनी रहती है।

बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में चौकों और छक्कों से बनाते हैं खूब रन

वैसे बल्लेबाज भाग कर भी काफी रन बना लेते हैं, लेकिन पारी में चौके और छक्कों से खूब रन बनते हैं। वनडे क्रिकेट की बात करें तो ऐसे कई बल्लेबाज हैं जो दौड़कर खूब रन बनाते देखे जाते हैं।

Advertisment
Advertisment

भारत का एकलौता बल्लेबाज जिसने वनडे में दौड़ के पुरे किए हैं 100 रन 2

वनडे फॉर्मेट में ज्यादातर बल्लेबाज तो चौकों और छक्कों के अलावा कुछ ही रन भागने में विश्वास करते हैं, लेकिन कई ऐसे बल्लेबाज भी हैं, जो विकेट के बीच रन दौड़कर रन बनाने की क्षमता रखते हैं। इन खिलाड़ियों में महेन्द्र सिंह धोनी, विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों का जवाब ही नहीं है।

विराट कोहली ने बनाए हैं एक वनडे में 100 रन दौड़कर

किसी बल्लेबाज के लिए वनडे क्रिकेट में शतक लगाना यानी 100 रन बनाना काफी बड़ी उपलब्धि मानी जाती है, ऐसे में अगर कोई बल्लेबाज एक ही मैच में 100 रन विकेट के बीच दौड़कर बना दें तो ये किसी बड़ी हैरतअंगेज बात से कम नहीं कही जा सकती है।

भारत का एकलौता बल्लेबाज जिसने वनडे में दौड़ के पुरे किए हैं 100 रन 3

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी एक खिलाड़ी ने ऐसा किया है। वनडे क्रिकेट के एक ही मैच में 100 रन तो 1, 2 और 3 रन लेकर बना डाले। भारत के ये इकलौते बल्लेबाज हैं विराट कोहली, जिन्होंने एक वनडे मैच में ही 100 रन तो दौड़कर ही बना डाले।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने किया है ये कमाल

जी हां… भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 100 रन तो दौड़कर ही बना डाले। उस मैच में विराट कोहली ने 160 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस पारी के दौरान वो मैदान में काफी रन दौड़कर ही बनाते देखे गए।

भारत का एकलौता बल्लेबाज जिसने वनडे में दौड़ के पुरे किए हैं 100 रन 4

विराट कोहली ने शुरुआत से ही विकेट के बीच दौड़कर रन लेने में इंटरेस्ट दिखाया। उन्होंने इस मैच में 1,2 और 3 रन मिलाकर कुल 100 रन दौड़कर पूरे किए। भारत के लिए ऐसा करने वाले वो एकमात्र बल्लेबाज हैं। वैसे दौड़कर किसी वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के गैरी कृर्स्टन के नाम हैं, जिन्होंने यूएई के खिलाफ 188 रन की पारी के दौरान 112 रन दौड़कर लिए थे।