भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों में पिछले कुछ समय से कई दिग्गज खिलाड़ी हितों के टकराव मामले में चर्चा में रहे हैं। सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों पर हितों का टकराव मामला सामने आ चुका है।

हितों के टकराव मामले में राहुल द्रविड़ को फिर देनी होगी पेशी

जिसमें अब राहुल द्रविड़ को हितों के टकराव मामले पर भी फिर से पेश होने को कहा गया है। बीसीसीआई के लोकपाल और नैतिकता से जुड़े अधिकारी डीके जैन ने एक बार फिर से राहुल द्रविड़ को पेश होने को कहा है।

Advertisment
Advertisment
राहुल द्रविड़

डीके जैन ने हितों के टकराव मामले में राहुल द्रविड़ को आगे की सुनवायी करने औरर स्पष्टीकरण को लेकर 12 नवंबर को निजी तौर पर पेश होने को कहा है।

राहुल द्रविड़ पर दर्ज है एक साथ दो पदों पर काम करने की शिकायत

इससे पहले पहली बार इस मामले को लेकर राहुल द्रविड़ को पहली बार 26 सितंबर को पेश होना पड़ा था जब उन्होंने मुंबई में निजी सुनवायी हुई थी जहां उन्होंने अपना पक्ष रखा था। जिसके बाद अब एक बार फिर से उन्हें सुनवायी के लिए पेश होना होगा।

भारत के दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को एक बार फिर से पेशी का फरमान, हितों के टकराव में फंसा है दिग्गज 1

दरअसल राहुल द्रविड़ पर एक ही समय में दो अलग-अलग संस्थाओं के साथ जुड़े होने की शिकायत को एमपीसीए के आजीवन सदस्य संजय गुप्ता ने दर्ज की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि राहुल द्रविड़ नेशनल क्रिकेट एकेडमी से जुड़े होने के साथ ही इंडिया सीमेंट्स में अधिकारी हैं जो हितों के टकराव में आता है।

द्रविड़ पहले ही दे चुके हैं सफाई, कहा था नहीं है सीएसके से कोई लेना-देना

इस मामले को लेकर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि डीके जैन ने बुधवार रात को राहुल द्रविड़ को पत्र लिखकर नई दिल्ली में 12 नवंबर को सुनवायी के लिए पेश होने को कहा है जिसमें गुप्ता का पक्ष भी सुना जाएगा।

Advertisment
Advertisment
राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ पहले तो भारत ए और अंडर-19 टीम के कोच थे जो पिछले कुछ महीनों से एनसीए के अध्यक्ष हैं साथ ही वो इंडिया सीमेंट्स के बैनत तले खेलने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के भी अधिकारी के रूप में सेवाएं दे रहे हैं।

राहुल द्रविड़ ने इसको लेकर अपना पक्ष रखा था जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने इंडिया सीमेंट्स से अवैतनिक छुट्टी ली है। और चेन्नई सुपर किंग्स से उनका कोई लेना-देना नहीं है।

हाल ही में बीसीसीआई के अध्यक्ष बने सौरव गांगुली भी हितों के टकराव मामले को एक गंभीर मुद्दा मानते हैं लेकिन जब राहुल द्रविड़ पर ये मामला अगस्त में सामने आया था तब सौरव गांगुली ने बचाव किया था।