3 या 5 कौन सा है Deepak Hooda का पसंदीदा बल्लेबाजी क्रम?
3 या 5 कौन सा है Deepak Hooda का पसंदीदा बल्लेबाजी क्रम?

टीम इंडिया के ऑलराउंडर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेल रहे है, जहां उन्होंने दूसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम की 65 रनों से मिली जीत में अहम योगदान दिया। बता दें हुड्डा ने बे ओवल मैदान पर कीवी टीम के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया और अपने घातक प्रदर्शन से हर जगह वाहवाही लूट ली। इसके साथ ही मैक्लीन पार्क में खेले जा रहे तीसरे टी-20 मैच से पहले हुड्डा (Deepak Hooda) ने अपना पसंदीदा बल्लेबाजी क्रम बताते हुए एक बड़ा बयान दिया।

3 या 5 कौन सा है Deepak Hooda का पसंदीदा बल्लेबाजी क्रम?

3 या 5 कौन सा है Deepak Hooda का पसंदीदा बल्लेबाजी क्रम?
3 या 5 कौन सा है Deepak Hooda का पसंदीदा बल्लेबाजी क्रम?

दरअसल न्यूजीलैंड और भारत (NZ vs IND) के बीच खेले जा रहे टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में बारिश के चलते थोड़ी देरी आई थी। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के ऑलराउंडर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पसंदीदा बल्लेबाजी क्रम को लेकर बड़ा खुलासा किया है। दरअसल दीपक को अगल-अगल भूमिकाओं पर देखा गया है, जहां कभी नंबर 3 पर उन्हें खेलने का मौका मिलता, तो कभी नंबर 6 पर उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखा जाता है।

Advertisment
Advertisment

इसी कड़ी में कमेंटेटर हर्षा भोगले ने हुड्डा से पूछा कि आप हैट्रिक लेने की खोज में है, लेकिन आपसे पूछता हूं कि तो आपकी सबसे फेवरेट भूमिका क्या है? इसका जवाब देते हुए दीपक हुड्डा ने कहा कि

”वाकई मैं एक बैटिंग ऑलराउंडर हूं, तो ये स्कोर करना मेरे लिए ज्यादा जरूरी है, लेकिन इसके साथ ही में अपनी बॉलिंग पर काम कर रहा हूं, तो जहां टीम को जरूरत होती है मैं हर स्थिति में अपना बेस्ट देने का प्रयास करता हूं”

‘बेस्ट ऑलराउंडर बनने के लिए काफी सीरियस हूं’- Deepak Hooda

'बेस्ट ऑलराउंडर बनने के लिए काफी सीरियस हूं'- Deepak Hooda
‘बेस्ट ऑलराउंडर बनने के लिए काफी सीरियस हूं’- Deepak Hooda

वहीं हर्षा ने जब कहा कि बैटिंग नहीं पहले बॉलिंग के बारे में बताए हुड्डा कि अगर आपसे 2-3 ओवर आपसे मिलने लगे तो टीम का रुख बदलता है, तो आप कितने सीरियस है एक बेहतर ऑलराउंडर बनने के लिए? तो इसका जवाब देते हुए हुड्डा ने कहा कि

”जी मैं  बेस्ट ऑलराउंडर बनने के लिए काफी ज्यादा सीरियस हूं, ऑलराउंडर के लिए क्योंकि मैं शुरुआत से ही ऑलराउंडर ही रहा हूं, जब मेरा टीम इंडिया में डेब्यू हुआ, तो मैं उस समय से ही ऑलराउंडर यानि बैंटिंग और बॉलिंग दोनों में पहले से ही मेहनत कर रहा हूं, लेकिन पिछले 3 महीनों से मैंने बॉलिंग में सुधार किया, क्योंकि मुझे ज्यादा मौके नहीं मिले, तो मैं उन दौरान अपनी गेंदबाजी को इंप्रूव करने की कोशिश करता रहता हूं।”

साथ ही हर्षा ने पूछा कि दीपक आप कौन सा नंबर लेना चाहोंगे 3 या 5, तो हुड्डा ने कहा

”मैं 5 नंबर चुनना चाहूंगा, क्योंकि नंबर 3 पर दिग्गज खिलाड़ी है मैं उनकी जगह नहीं ले सकता इसलिए मैं नंबर 5 पर ही खेलना पसंद करूँगा।”