जब से रवि शास्त्री बने है भारतीय टीम के कोच, नहीं मिला इन पांच खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका 1
India's captain Mahendra Singh Dhoni (C) talks with cricketer Virat Kohli (L) and director of Indian Cricket Team, Ravi Shastri during a training session on the eve of the third T20 cricket match between India and South Africa at The Eden Gardens Stadium in Kolkata on October 7, 2015. AFP PHOTO / DIBYANGSHU SARKAR ----IMAGE RESTRICTED TO EDITORIAL USE - STRICTLY NO COMMERCIAL USE---- (Photo credit should read DIBYANGSHU SARKAR/AFP/Getty Images)

साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अनिल कुंबले ने भारतीय टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया था. अनिल कुंबले के इस्तीफा देने के बाद भारतीय टीम का नया कोच रवि शास्त्री को बनाया गया.

रवि शास्त्री के कोच रहते भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन भी कर रही है, लेकिन आपकों बता दें, कि भारतीय टीम के पांच खिलाड़ी ऐसे है. जिन्हें रवि शास्त्री के कोच बनने के बाद से भारतीय टीम में एक भी मौका नहीं मिला है.

Advertisment
Advertisment

युवराज सिंह 

जब से रवि शास्त्री बने है भारतीय टीम के कोच, नहीं मिला इन पांच खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका 2

भारतीय टीम के सिक्सर किंग युवराज सिंह ने अपना अंतिम मैच जुलाई 2017 में खेला है और तब तक भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री नहीं थे. रवि शास्त्री के भारत के कोच बनते ही रवि शास्त्री ने युवराज सिंह को भारतीय टीम में एक भी मौका नहीं दिया है.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul