वीडियो- इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 से पहले जमकर अभ्यास कर रहा ये भारतीय, दिग्गज खिलाड़ी की जगह मिलना तय 1

टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड दौरे के लिए पहुच चुकी है, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिए भारतीय टीम ओल्ट टेफॉर्ड पहुंच चुकी है. आज टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने इंग्लैंड में पहले ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया.

 

Advertisment
Advertisment

वीडियो- इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 से पहले जमकर अभ्यास कर रहा ये भारतीय, दिग्गज खिलाड़ी की जगह मिलना तय 2

 

इस दौरान भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल ने एक दिन के लिए टीम इंडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कब्जा कर लिया और फैंस को भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम और अभ्यास सेशन का टूर कराया.

 

Advertisment
Advertisment

https://www.instagram.com/p/Bkro4J6nSOE/?utm_source=ig_embed

लोकेश राहुल का ये टूर टीम इंडिया के होटल से ओल्ड टेफॉर्ड के मैदान पहुंचने के सफर के साथ शुरू हुआ. राहुल ने फैंस को भारतीय टीम की बस के अंदर का टूर कराया. इस वीडियो में कप्तान कोहली, रोहित शर्मा,शिखर धवन, युजवेंद्र चहल नजर आए. दिनेश कार्तिक जहां वीडियो कॉल कर रहे थे, वहीं हार्दिक पांड्या गाना सुन रहे थे. हमेशा की तरह महेंद्र सिंह धोनी कूल बैठे हुए थे.

https://www.instagram.com/p/BkrpWANHj_p/?taken-by=indiancricketteam

स्टेडियम पहुंचने के बाद खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में अभ्यास सत्र  की तैयारी की. वीडियो में  राहुल ने बताया कि खिलाड़ी ट्रेनिंग सेशन शुरू होने से पहले 5-10 मिनट ड्रेसिंग रूम में बिताते हैं, ताकि बस के सफर के बाद दिमाग फ्रेश हो सके.

 

https://www.instagram.com/p/BkrqqR0HJM-/?taken-by=indiancricketteam

टीम इंडिया के ट्रेनिंग सेशन की शुरुआत वार्म अप से हुई. राहुल, चहल और भुवनेश्वर कुमार ने मैदान के चक्कर लगाए. इस दौरान चोटिल जसप्रीत बुमराह भी मैदान पर नजर आए, हालांकि वो वार्म अप नहीं कर रहे थे. टी20 सीरीज से बाहर हो चुके बुमराह मनीष पांडे के साथ फुटबॉल खेलते दिखे.

 

https://www.instagram.com/p/BkrsebnHcBH/?taken-by=indiancricketteam

इसके बाद बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने राहुल और बाकी खिलाड़ियों के लिए नेट सेशन का शेड्यूल तैयार किया. जिसके बाद खिलाड़ी सीधा नेट सेशन के लिए निकल गए. राहुल ने बताया कि कुछ खिलाड़ी नेट प्रेक्टिस के बाद कैचिंग और वार्म अप के लिए वापस आएंगे. पहला नेट सेशन करने का मौका रोहित, धवन और राहुल को मिला.

 

https://www.instagram.com/p/BkrxFQYnIVj/?taken-by=indiancricketteam

 

 

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे खूब शेयर,कमेंट और लाइक करे …