इस खिलाड़ी की वजह से सचिन तेंदुलकर से छिनी गयी थी भारतीय टीम की कप्तानी 1

क्रिकेट के भगवान के रूप में जाने वाले सचिन तेंदुलकर जिन्होंने शतको का शतक लगाया है, इस प्रकार का कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज के रूप में जाने जाते है. मात्र 16 साल की उम्र में क्रिकेट में पदार्पण करने वाला यह खिलाड़ी इतने सारे मुकाम हासिल करेगा, शायद ही किसी ने सोचा होगा, लेकिन परिश्रम के बल पर सचिन ने वो सब कर दिखाया है जो आज के क्रिकेटर सपने में ही सोच सकते है.

 

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी की वजह से सचिन तेंदुलकर से छिनी गयी थी भारतीय टीम की कप्तानी 2

 

असंभव में संभव की तलास करने वाले सचिन ने अपने करियर में कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इन्होने भारतीय क्रिकेट में वो मुकाम  हासिल किये है और टीम को कराये है जो एक परिपक्व खिलाड़ी सोचता है.

भारतीय क्रिकेट का इतिहास बड़ा पुराना है, इस दौरान टीम में कई ऐसे खिलाड़ी आये और गए, लेकिन देश उन्ही खिलाड़ियों को आज भी याद करता है जिन्होंने इस खेल में नाम कमाया है.

Advertisment
Advertisment

 

इस खिलाड़ी की वजह से सचिन तेंदुलकर से छिनी गयी थी भारतीय टीम की कप्तानी 3

 

ऐसे ही एक पूर्व खिलाड़ी थे रमाकांत देसाई, 20 जून को जन्में देसाई भारत के तेज गेंदबाज थे. उन्होंने उस वक्त अपनी गेंदबाजी से चर्चा बटोरी जब भारतीय गेंदबाजों को विश्व क्रिकेट में ज्यादा तवज्जो नहीं दी मिलती थी. फिर भी 5 फुट 4 इंच के देसाई ने अपनी रफ्तार से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को छकाया.एक क्रिकेटर और फिर सलेक्टर के रूप में देसाई ने कई बड़े-बड़े काम किए.

20 साल में किया डेब्यू 

इस खिलाड़ी की वजह से सचिन तेंदुलकर से छिनी गयी थी भारतीय टीम की कप्तानी 4

 

देसाई ने बतौर गेंदबाज 20 साल की उम्र में क्रिकेट में पदार्पण किया.  साल 1959 में वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे के लिए आई थी उस वक़्त देसाई भारतीय टीम के हिस्सा थे. सीरीज का पांचवा मैच जो की फिरोजशाह कोटला में खेला गया. इस मैच में देसाई ने डेब्यू करते हुए इतिहास रच दिया इन्होने  49 ओवर गेंदबाजी की जिसमें 169 रन देकर 4 विकेट चटकाए. उसी साल इंग्लैंड दौरे पर 80 रन देकर देसाई ने 6 विकेट अपने नाम किए. विस्डन मैग्जीन ने उस वक्त देसाई को एक बेहतरीन गेंदबाज माना था.

सचिन को कप्तानी से हटाने वाले देसाई

 

इस खिलाड़ी की वजह से सचिन तेंदुलकर से छिनी गयी थी भारतीय टीम की कप्तानी 5

 

क्रिकेट से रिटायर होने के बाद रमाकांत देसाई ने एडमिनिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी संभाली. साल 1996 में उन्हें भारतीय टीम सलेक्टर्स का चेयरमैन बनाया गया. अपने कार्यकाल में देसाई ने जो सचिन तेंदुलकर को कप्तानी देकर बड़ा फैसला लिया था.

देसाई ने सचिन की प्रतिभा को देखते हुए उन्हें भारतीय टीम का कप्तान बना दिया, मगर उनका यह दांव उल्टा पड़ गया.  कप्तानी के बाद सचिन की परफार्मेंस में गिरावट आई. देसाई ने तुरंत अपनी गलती सुधारते हुए सचिन को कप्तानी से हटा दिया.

 

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे खूब शेयर, कमेंट औ लाइक करे ….